बैंक धोखाधड़ी: गुजराती व्यापारी दुबई से गिरफ्तार, 5000 करोड़ रुपए लेकर हो गया था फरार

नई दिल्ली। गुजरात की एक दवा कंपनी के निदेशक नितिन संदेसरा को दुबई से गिरफ्तार किया गया है। नितिन संदेसरा को 5 हजार करोड़ रुपये के बैंक घोटाले में गिरफ्तार किया गया है। पांच हजार करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मामले में उनके खिलाफ पहले से जांच चल रही थी।
अधिकारियों ने कहा कि एक भारतीय अदालत द्वारा जारी गैर-जमानती वारंट के आधार पर संदसेरा को दुबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, दुबई में गिरफ्तारी के बाद की कानूनी प्रक्रिया चल रही है। हम विवरण की प्रतीक्षा कर रहे हैं। भारतीय एजेंसियां उनके निर्वासन की कोशिश करेंगी।’
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत की जांच एजेंसियों को संदेसरा के दुबई में होने की जानकारी मिली थी, जिसके आधार पर अधिकारियों ने संयुक्त अरब अमीरात के अधिकारियों को सतर्क किया था। वडोदरा स्थित स्टर्लिंग बॉयोटेक और उसके निदेशकों एवं अन्य अधिकारियों के खिलाफ जांच चल रही है। नितिन और उनके भाई चेतन ने आंध्रा बैंक द्वारा चलाए जा रहे बैकों के एक संघ को चूना लगाया था। नितिन की गिरफ्तारी को एक बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। पुलिस को यकीन है कि अब इस केस में शामिल कई राजनीतिक कनेक्शन का भी पर्दाफाश हो सकेगा।
बता दें कि नितिन उन 31 हाई प्रोफाइल भगोड़ों में शामिल है, जिन्होंने पिछले कुछ वक्त में भारत छोड़ा है। दोनों भाई अपने परिवार के साथ पिछले साल देश छोड़कर भाग गए थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*