बलिया। यूपी में कोरोना वायरस से डर का एक अभूतपूर्व मामला सामने आया है। मामला प्रदेश के बलिया जिले का है। जिले के एक व्यक्ति ने कोरोना वायरस संक्रमण के खौफ से मायके से दो माह बाद लौटी पत्नी को घर में रखने से इनकार कर दिया। पड़ोसी बिहार राज्य के सीवान जिला के राजानगर ग्राम की बबिता देवी (28) की शादी पांच साल पहले बलिया निवासी गणेश प्रसाद से हुई थी. दो माह पहले वह मायके सीवान गई थी।
वायरस संक्रमण के डर से रखने से किया इनकार
बबिता देवी ने पत्रकारों को बताया कि दो माह के अंतराल के बाद जब वह बुधवार को अपने ससुराल पहुंची तो उनके पति ने कोरोना वायरस संक्रमण के डर से उसे घर में रखने से मना कर दिया. पति के इंकार के बाद बबिता जिला अस्पताल पहुंच गई, फिलहाल वह वहीं है. बलिया शहर कोतवाली के प्रभारी विपिन सिंह ने कहा, ‘उनके संज्ञान में यह मामला सामने आया है. यह पारिवारिक मामला है, पति को समझाया जाएगा.’
परीक्षण के लिए भेजे गए हैं 429 लोगों के नमूने
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित अब तक 121 पॉजिटिव केस हो चुके हैं. प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी ने गुरुवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले 429 लोगों के नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए हैं. मामले तेजी से नहीं बढ़ रहे हैं क्योंकि बुधवार के बाद से केवल 8 नए मामले सामने आ रहे हैं.
200 लोगों का पासपोर्ट जब्त कर चुकी है पुलिस
दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में हुए तबलीगी जमात में यूपी से शामिल हुए 1330 लोगों को चिन्हित किया गया है. इनमें 258 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं, इन सभी को क्वारंटाइन कर उनकी जांच की जा रही है. साथ ही सभी का सैंपल जांच के लिए भेजा जा रहा है. अभी तक 400 से ज्यादा लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा जा चुका है. इतना ही नहीं पुलिस 200 लोगों के पासपोर्ट जब्त करने की कार्रवाई कर चुकी है.
Leave a Reply