बेहद आसानी से केले के छिलके से फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. यहां जानिए इसका सही तरीका और स्किन को मिलने वाले फायदों के बारे में.
अगर आप किसी भी तरह की जद्दोजहद नहीं करना चाहते तो समझिए यह तरीका आपके लिए सबसे अच्छा है. केला खाकर उसके छिलके को कूड़ेदान में उछाल देने के बजाय केले के छिलके को स्किन पर रगड़ने के लिए रख लें. सबसे पहले चेहरा अच्छी तरह धोकर सुखा लें. अब केले का छिलका लें और इसके अंदरूनी हिस्से को चेहरे पर हल्के हाथ से घिसें. तकरीबन 10 मिनट चेहरे पर इस चिपचिपाहट को लगाए रखने के बाद मलते हुए ठंडे पानी से धो लें.
बनाएं स्क्रब
त्वचा को हफ्ते में एक बार स्क्रब करना बेहद जरूरी होता है. इससे स्किन से डेड स्किन सेल्स हटती हैं जो उसे निखारने में बेहद काम की साबित होती हैं. केले के छिलके का स्क्रब बनाने के लिए एक कटोरी में केले के छिलकों को छोटे टुकड़ों में काट लें. इसमें आधा चम्मच हल्दी और चीनी के साथ ही शहद भी मिलाएं. मिश्रण को चम्मच से हिलाते हुए पेस्ट बना लें. इसे चेहरे पर 2 से 3 मिनट हल्के हाथ से घिसें और फिर चेहरा धो लें.
फेस पैक बनाकर लगाएं
केले के छिलके का फेस पैक बनाने के लिए केले के छिलके को छोटे टुकड़ो में काटें, इसमें शहद, दही और 2 स्लाइसेस केले के टुकड़ों की डालकर मिक्स कर लें. आप इसे मिक्सर में भी एक बार घुमा सकते हैं. इस फेस मास्क को चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखने के बाद धो लें. इस पैक को चेहरे पर लगाने से स्किन को विटामिन बी6, विटामिन बी12, जिंक और कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी मिलते हैं जिससे की स्किन प्रोब्लम्स दूर रहती हैं.
Leave a Reply