भारत की हार से दुखी पाक खिलाड़ी शोएब अख्तर ने दिया ये बयान!

नई दिल्ली। इंग्लैंड ने इंडिया का आईसीसी क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में विजयी रथ रोक दिया. रविवार को बर्मिंघम में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया. लेकिन, भारत से ज़्यादा पाकिस्तानियों को ये हार चुभ रही है. वजह भी लाज़मी है, इंग्लैंड ने ये मैच जीतकर पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया है. ऐसे में बहुत सारे पाकिस्तानियों ने भारत को इस हार के लिए कोसा है. इसी में पूर्व तेज़ गेंदबाज़ शोएब अख्तर भी शामिल हो गए हैं.

शोएब को हुआ भारत की हार का मलाल

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भारत की हार का मलाल लोगों से साझा किया है. अख्तर ने यूट्यूब पर एक वीडियो डालते हुए कहा, ‘लगता है पाकिस्तान की दुआएं भारत के काम नही आई. 1947 के बाद ऐसा पहली दफा हुआ होगा कि पाकिस्तानी भारत की जीत की दुआ मांग रहें हों. ना सिर्फ पाकिस्तान, बल्कि बांग्लादेश और श्रीलंका के लोग भी भारत की जीत की दुआ कर रहे थे, लेकिन लगता है कि पूरे उपमहाद्वीप की दुआएं भारत की हार नहीं टाल सके. भारत के लिए अच्छा खेलना वाला भारत के साथ-साथ हमारा भी हीरो बन जाता. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत ने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया लेकिन उनके सर्वश्रेष्ठ से भी पाकिस्तान को मदद नहीं मिली.’

इंग्लैंड ने दिखाई भारत की कमज़ोरी
शोएब ने अपने वीडियो में आगे कहा, ‘इंग्लैंड ने भारत की कमज़ोरी पूरी दुनिया के सामने रख दी है. भारत के गेंदबाज़ों की इंग्लिश बल्लेबाज़ों ने जमकर धुलाई की और भारत बैटिंग में भी कुछ ख़ास कमाल ना कर सका. अगर लक्ष्य 300 के आस-पास होता तो भी भारत के पास एक चांस होता, लेकिन, भारत ने शायद 30 रन ज़्यादा दे दिए.’

वर्ल्डकप में पाकिस्तान की राह अब मुश्किल नज़र आ रही है. सेमीफइनल में पहुंचने के लिए पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच जीतना ही होगा. साथ ही, पाकिस्तान को ये दुआ करनी होगी कि इंग्लैंड न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला हार जाए. अगर दोनों, पाकिस्तान और इंग्लैंड अपने बचे मुकाबले जीत जाते हैं, तो भी इंग्लैंड ही सेमीफइनल में जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान का सेमीफइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*