
यूनिक समय, नई दिल्ली। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार और ड्रेसिंग रूम की गोपनीय बातें बाहर आने के मामले को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने बड़ा कदम उठाया है। बीसीसीआई ने सहायक कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई को उनके पदों से हटा दिया है।
अभिषेक नायर को करीब आठ महीने पहले ही सहायक कोच के रूप में नियुक्त किया गया था, लेकिन हाल ही में हुई रिव्यू बैठक में कुछ चिंताजनक पहलुओं पर चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक टीम मैनेजमेंट सदस्य ने इस बात की शिकायत की थी कि ड्रेसिंग रूम की बातें मीडिया तक पहुंच रही हैं, जिससे माहौल खराब हो रहा है।
टी दिलीप की जिम्मेदारियां अब सहायक कोच रेयान टेन डेस्काटे संभालेंगे, जबकि बल्लेबाजी कोच के रूप में सितांशु कोटक पहले से ही टीम के साथ जुड़े हुए हैं, इसलिए अभिषेक नायर की जगह किसी नए कोच की नियुक्ति नहीं की जाएगी।
सोहम देसाई की जगह अब एड्रियन ली टीम इंडिया के नए ट्रेनर होंगे। ली इस समय आईपीएल में पंजाब किंग्स के साथ काम कर रहे हैं और उन्होंने इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (2008-2019) और टीम इंडिया (2002-2003) के साथ भी काम किया है। उन्हें बीसीसीआई से आधिकारिक अनुबंध मिल चुका है।
गौरतलब है कि हाल ही में भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। इस सीरीज के दौरान रविचंद्रन अश्विन के अचानक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास और रोहित शर्मा का सिडनी टेस्ट से हटना भी टीम के अंदरूनी हालात पर सवाल खड़े कर चुका है।
इस घटनाक्रम के बाद BCCI ने यह कार्रवाई टीम के भीतर अनुशासन और गोपनीयता बनाए रखने की दिशा में की है।
Leave a Reply