यूनिक समय ,नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पूरा देश और पूरी दुनिया नए साल 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार है। आज शाम होते ही जगह-जगह लोग नए साल के जश्न में डूब जाएंगे। इसके लिए सभी जगह खास इंतजाम किए गए हैं। अगर आप भी दिल्ली-एनसीआर में न्यू ईयर पार्टी में जाने का प्लान बना रहे हैं तो पहले जान लीजिए कि दिल्ली-एनसीआर में सुरक्षा से लेकर मेट्रो और पार्किंग जैसी व्यवस्था के क्या क्या इंतजाम हैं।
दिल्ली पुलिस ने नए साल 2025 की पूर्व संध्या के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम और कानून-व्यवस्था बनाए रखने को पुलिस एवं अर्धसैनिक बल के करीब 20 हजार जवानों को तैनात किया है। अधिकारियों ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने दिल्ली के सीमावर्ती इलाकों में भी तैनाती बढ़ा दी है। पुलिस ने बताया कि गुंडागर्दी और ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगाम लगाने के मकसद से ट्रैफिक पुलिस तथा अर्धसैनिक बलों सहित करीब 20 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
ट्रैफिक पुलिस की विभिन्न टीमें नई दिल्ली सहित अलग-अलग जिलों में तैनात रहेंगी, जो नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। खासतौर से नशे में गाड़ी चलाने, तेज रफ्तार से वाहन चलाने वाले, बाइक पर स्टंट करने वाले, खतरनाक ढंग से गाड़ी चलाने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वह नशे में गाड़ी न चलाएं।
कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाली बसें आज शाम 7 बजे से डायवर्ट की जाएंगी। राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे के बाद यात्री बाहर नहीं निकल सकेंगे। एडिशनल डीसीपी (ट्रैफिक) डीके गुप्ता ने कहा, ‘‘रात 8 बजे के बाद कनॉट प्लेस में प्रवेश करने वाले वाहनों के लिए स्टिकर वितरित किए गए हैं और कनॉट प्लेस पर 10 स्थानों पर वाहनों के साथ प्रवेश पर रोक लगाई गई है।
दक्षिण-पश्चिम जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि उनके क्षेत्र में 15 होटल-मॉल के अलावा लगभग 35 संवेदनशील जगहों पर पुलिस लगातार गश्त करेगी। एक हजार से ज्यादा पुलिसकर्मी रात के समय विभिन्न जगहों पर तैनात रहेंगे। 57 स्थानों पर पिकेट लगाकर नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच होगी। डीसीपी ने कहा कि विभिन्न स्थानों पर सात एसीपी, 38 निरीक्षक, 329 सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर, 161 महिला कर्मियों को तैनात किया जाएगा।
डीसीपी देवेश महला के अनुसार, कनॉट प्लेस, खान मार्केट, इंडिया गेट, सी हेक्सागन, कर्तव्यपथ, पांच सितारा होटल जैसे ललित, इंपिरियल, पार्क, रोयल प्लाजा, शंग्री-ला, ली-मेरिडियन, ताज महल, अशोका, सम्राट, आईटीसी मौर्या पर विशेष सुरक्षा इंतजाम रहेंगे। इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल सहित कुल 1500 जवानों की तैनाती रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए दमकल विभाग एवं एंबुलेंस को भी तैनात रखा जाएगा। सुरक्षा के अन्य इंतजाम भी किए गए हैं।
Leave a Reply