काजू , जिसे हम एनर्जी के पावर हाउस के नाम से भी जानते हैं। इसका प्रयोग अलग अलग प्रकार के पकवान में गरनिशिंग और स्वाद के लिए प्रयोग किया जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि, काजू का सेवन कई गंभीर समस्याओं से हमारा बचाव करता है। जी हाँ, काजू के नियमित सेवन से शरीर को कई पोषक तत्व मिलते हैं। इसीलिए रोजाना इसका सेवन आपके लिए बहुत लाभदायक हो सकता है। तो चलिए आज इस लेख में जानते हैं काजू खाने के फायदे
काजू के फायदे
1.हृदय के लिए वरदान
जैसा कि हमने आपको बताया कि काजू में बायोऐक्टिव मैक्रोन्यूट्रिएंट्स जैसे अच्छे फैट्स और एंटीआक्सीडेण्ट्स पाए जाते हैं। जिससे ये हमारे ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल के स्तर को संतुलित रखता है और हमारा हृदय इसे स्वस्थ रहता है।
2.हड्डियों के विकास में लाभदायक
काजू में मैगनीशियम और कैल्शियम पाया जाता है, जो हमारी हड्डियों के विकास और उनकी मजबूती में लाभदायक होता है। मैग्नीशियम और कैल्शियम होने की वजह से ये हमारे शरीर को बीमार नहीं होने देता है ।
3. डायबिटीज़ मैं असरदार
काजू एक ऐसा ड्राई फ्रूट ( Dry fruits )हैं जो कई पोषक तत्वों और न्यूट्रिएंट से मिलकर बना होता है जिनमें से एक होता है मैग्नीशियम। मैग्नीशियम को हम डाइअबीटीज़ का दोस्त भी मानते है, यानी ये हमारे रक्त में मौजूद ग्लूकोज को संतुलित करने में हमारी मदद करता है ।और हमारे रक्त में ग्लूकोज को संतुलित करके से डायबीटीज आसानी से नियंत्रित की जा सकती है।
यह भी पढ़ेः-बारिश के मौसम में जरूर करें योग-प्राणायाम
4.रक्त को साफ रखने में: (to keep the blood clean)
काजू को आयरन और कॉपर का अच्छा स्रोत माना जाता है। क्योंकि आयरन हमारे रक्त को सवस्थ और कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करता है जिससे शरीर में ऑक्सीजन पहुंचने में मदद होती है। आपको बता दें की आयरन रेड ब्लड सेल्स (red blood cells)को बढ़ाने से एनीमिया जैसी समस्याओं को दूर करने में भी काजू का सेवन आपके शरीर के लिए लाभदायक सकता है।
Leave a Reply