सावधान.. चोरों की टोली घूम रही है आपके मथुरा में, रात को चार मकान और तीन दुकानों को निशाना बनाया

कार्यालय संवाददाता
मथुरा। चोरों की टोली घूम रही है आपके नगर में। यह बात इसलिए कही जा रही है कि रात को चोरों की टोली ने चार मकानों और तीन दुकानों को अपना निशाना बनाया।  आप सतर्क रहिए। कहीं ऐसा न हो चोरों की टोली के निशाने पर आपका मकान या फिर दुकान हो।
बताते हैं कि सुबह के वक्त चोरों की टोली ने पॉश कॉलोनी  कृष्णापुरी का निशाना बनाया। वरिष्ठ अधिवक्ता गोपाल खंडेलवाल सुबह के समय यमुना महारानी की सेवा के लिए उठे।

मकान के अंदर खटपट की आवाज से कान खड़े हो गए। सीसीटीवी कैमरा पर निगाह मारी तो चोर उनके मकान में दिखाई दे रहे थे। उनके शोर मचाया। चोर हड़बड़ाहट में सीढ़ियों के सहारे भाग निकले। चोरों की टोली सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई। शोरगुल की आवाज सुनकर कालोनी के लोगों की नींद टूट गई। बाहर भीड़ एकत्रित हो गई। मालूम पड़ा कि चोरों ने अधिवक्ता के पड़ोस वाले गोपी चतुर्वेदी के मकान को भी निशाना बनाया। चोरों की टोली मकान को पूरा खंगाल डाला। गोपी चतुर्वेदी के भाई विनय चतुर्वेदी के मुताबिक चोर उनके घर से करीब पांच से दस लाख रुपये का माल लेकर चम्पत हो गए हैं। उन्होंने अभी हाल ही मकान सिफ्ट किया है। चोरों की टोली ने इसी कालोनी में केके अग्रवाल और ओमप्रकाश अग्रवाल के मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया। एसपी सिटी एमपी सिंह का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोरों की टोली को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

उधर, हाइवे थाना अंतर्गत मंडी पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरों की टोली ने तीन दुकानों को निशाना बना डाला। यहां से चोरों ने हजारों रुपये का सामान चुरा लिया और फरार हो गए। एक व्यापारी का कहना है कि चोरों ने उससे पहले उसकी दुकान नंबर 50 को करीब चार बार निशाना बनाया था। उसने पहली वाली दुकान को छोड़ दिया। नई दुकान खोली, लेकिन चोरों की टोली ने यहां भी नहीं बख्शा। पुलिस टीम चोरों की टोली को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*