दिल्ली। ब्रेन कैंसर के बढ़ते मामलों की एक वजह मोबाइल फोन भी मानी जा रही है। इंग्लैंड में एक अध्ययन के दौरान पाया गया कि पिछले दो दशक में ब्रेन कैंसर के मामलों में दोगुने से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। इसकी बड़ी वजह मोबाइल फोन का इस्तेमाल है।
‘जर्नल ऑफ पब्लिक हैल्थ एंड एनवायरमेंट’ में प्रकाशित इस अध्ययन में 21 साल से ऊपर की उम्र वाले 79,241 लोगों को शामिल किया गया था। शोध में प्रत्येक आयुवर्ग में ब्रेन कैंसर के मामले बढ़े हुए पाए गए। इंग्लैंड में 1995 में खतरनाक स्तर के ब्रेन ट्यूमर ‘ग्लियोब्लास्तोमा मल्टीफॉर्न’ के 983 मामले सामने आए थे जबकि 2015 में यह बढ़कर 2531 हो गए। वैज्ञानिकों को आशंका है कि ब्रेन कैंसर के बढ़ते मामलों के पीछे मोबाइल फोन और कॉडलैस फोन हैं।
Leave a Reply