भिवंडी में पौने दो करोड़ के पुराने नोट जब्त, 3 गिरफ्तार

नई दिल्ली। महाराष्ट्र के भिवंडी में क्राईम ब्रांच ने ठाणे के कलवा में पुराने नोट बदलने आए 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। क्राईम ब्रांच की टीम ने उनके पास से 500 और 1000 के एक करोड़ 68 लाख 50 हज़ार रूपए से भी अधिक का पुराना नोट बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक़ भिवंडी क्राईम ब्रांच को अपने मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि कलवा के पारसिक सर्कल होटल अमित गार्डेन के पास ठाणे निवासी राजन मुत्तु स्वामी तेवर और इमरान अहमद शेख तथा मुंबई के सायन कोलीवाड़ा निवासी कैलाश जाधव बैग में पुरानी नोट का बंडल भरकर बैठे हैं। इस सूचना के बाद भिवंडी अपराध शाखा के प्रभारी पुलिस निरीक्षक शीतल राऊत ने पुलिस उप निरीक्षक संतोष चौधरी सहित अपराध शाखा के पुलिस के सिपाही विकास लोहार, श्रीधर हुंडेकरी और प्रमोद धाडवे की टीम गठित करके कलवा रवाना कर दिया। जिसके बाद पुलिस टीम ने उक्त निश्चित ठिकाने पर पहुंचकर जब तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके बैग की तलाशी ली तो उनके पास से 500 रूपए के पुराने नोट के 337 बंडल और 1000 के नोट के 12 नोट बरामद हुए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*