बीएसए कालेज में श्री अग्रसेन मेला स्थल का हुआ भूमि पूजन

एक अक्टूबर से प्रारंभ होने वाले मेला में होंगे विभिन्न कार्यक्रम
— अग्र समाज के हजारों महिला पुरूष व बच्चे करेंगे सहभागिता महाराजा अग्रसेन महोत्सव के 8 दिवसीय कार्यक्रम शुरू
मथुरा । श्री अग्रवाल सभा (रजि.) के तत्वावधान में आयोजित 8 दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन जयन्ती महोत्सव 2019 के अन्तर्गत लगने वाले 3 दिवसीय श्री अग्रसेन मेल हेतु मेला स्थल बी.एस.ए काॅलेज प्रागंण में आज वैदिक मन्त्रोंचरण व हवन पूजन द्वारा पं. काली चरण शर्मा द्वारा भूमि पूजन करा विधिवत कार्य प्रारम्भ कराया गया ।
आगामी 1, 2 व 3 अक्टूवर को लगने वाले विशालकाय अग्रसेन मेले के मुख्य संयोजक पराग गुप्ता, सभा के अध्यक्ष महावीर मित्तल, उपाध्यक्ष बनवारी लाल गर्ग, गोवर्धन दास अग्रवाल (नीनू), प्रधानमंत्री चौ. सुरेश चन्द अग्रवाल, संगठनमंत्री शशिभानु गर्ग, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रचारमंत्री योगेश गोयल, आय-व्यय निरीक्षक छगन लाल अग्रवाल द्वारा पूजन कर विधिवत रूप से मेला कार्य को प्रारम्भ किया। मेला के मुख्य संयोजक पराग गुप्ता ने बताया इन तीन दिवसीय में सर्वजतायी लगभग पचास हजार समाज के सभी महिला, पुरुष व बच्चे भाग लेने की संम्भावना को देखते हुये तैयारियां की जा रही है। इस मेले में अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति देने के लिये अग्रसमाज के लगभग 200 बच्चे व 50 महिलायें मुम्बई व दिल्ली से आये कोडियोग्राफरों के द्वारा निरंतर रिहसल प्रारंभ शुरू हो चुकी है। मेला संयोजक विकास जिन्दल व सुमित मित्तल ने बताया कि मेले के प्रमुख आर्कषण प्रथम दिन हमारी सांस्कृति धरोहर देवदास परो नामक नाटिका का आयोजन होगा । इसकी कोडियोग्राफी बाॅलीबुड के प्रसिद्ध कीर्ति द्वारा की जाएगी। दूसरे दिन अग्र मधावी महिला दिवस के प्रमुख आर्कषण सब खेले सब झूमों डांडिया व श्री कृष्ण मीरा की अभिनव प्रस्तुति प्रसिद्ध कोडियोग्राफर दीप्ती अग्रवाल द्वारा तैयार कराई गयी हैं । मेले के अन्तिम दिन व जयन्ती महोत्सव समापन के अवसर पर प्रथम बार अग्रवाल सभा द्वारा आखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश के प्रसिद्ध कविगण अपनी प्रस्तुति देंगे। जयन्ती महोत्सव के मुख्य मीडिया प्रभारी नरेन्द्र अग्रवाल दरवै वाले, सहसंयोजक मीडिया कन्हैया लाल टाइप वाले ने बताया कि शोभायात्रा हेतु, राजकुमार बनने के इच्छुक पात्रों के आवेदन प्राप्त हो चुके है । इनका लाॅटरी द्वारा चयन आगामी 15 सितम्बर 2019 दिन रविवार को सायं 4 बजे महाराजा अग्रसेन धर्मशाला कुषक गली पर चयन किया जायेगा। इसमें सभी आवेदनकर्ता आंमत्रित है । इसमें चंदा मुख्य संयोजक विशन दयाल अग्रवाल, शोभायात्रा मुख्य संयोजक कृष्ण मुरारी नेताजी, पुष्पांजलि कार्यक्रम के मुख्य संयोजक राजीव मित्तल, निरंजन प्रसाद गुप्ता टैण्ट वाले, कृष्ण गोपाल विसावर वाले, मेला के सहसंयोजक सोनल अग्रवाल, संजय तस्वीर वाले, देवेन्द्र कुमार शाहा, प्रशांत लोहे वाले, बालकृष्ण मित्तल, नितिन मित्तल आदि उपस्थित थे ।
कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन अधिकारी जयन्ती प्रसाद अग्रवाल, अध्यक्ष महावीर मित्तल, प्रधानमंत्री चौ. सुरेश चन्द (आर.के.), उपाध्यक्ष बनवारी लाल गर्ग, गोवर्धन दास नीनू, संगठनमंत्री शशिभानु गर्ग, कोषाध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल, प्रचार मंत्री योगेश गोयल, आय-व्यय निरीक्षक छगनलाल कागजी, अग्रवाल सभा के कारिणी सदस्य अमित अग्रवाल षोरा वाले, आशीष अंगूठी वाले, अनूप बंसल सर्राफ, अजय सिंघल (घी वाले), चौ. अमन अग्रवाल, गगन बंसल बगिया वाले, गोल्डी (कुश), हेमेन्द्र कुमार गर्ग, जितेन्द्र गर्ग, मनोज अग्रवाल, मनोज कुमार, मनीश कुमार अग्रवाल, मनीश अग्रवाल, मीतेश बंसल, माधव बंसल, नितिन अग्रवाल, प्रवीन अग्रवाल सर्राफ, प्रवीन अग्रवाल, रितेश कुमार, राजकुमार गोयल, संजीव अग्रवाल, सन्दीप अग्रवाल, शैलेश बंसल पदेन सदस्य डाॅ. श्याम सुन्दर बंसल पूर्व अध्यक्ष, रविन्द्र अग्रवाल मास्टर पूर्व प्रधानमंत्री, जयन्ती प्रसाद अग्रवाल मुख्य निर्वाचानी अधिकारी आदि उपस्थित थे ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*