मथुरा। डीएम नवनीत सिंह चहल के निर्देश पर सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने गोवर्धन ब्लाक के गांव अड़ीग में डेंगू मलेरिया बुखार के चल रहे सर्वे का औचक निरीक्षण किया। नोडल अधिकारी डॉ. पी. के. गुप्ता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विजेंद्र सिंह सिसोदिया और अन्य स्टाफ की एक संयुक्त टीम बनाकर गांव में बिना डिग्री डिप्लोमा के अवैध क्लीनिक चला रहे झोलाछाप डॉक्टर बनी सिंह के यहां छापामार कार्यवाही की। टीम को विभिन्न प्रकार की गोली, दवाइयां एवं इंजेक्शन आदि का बिल नहीं दिखाया गया। इस पर स्वास्थ्य टीम ने इन सभी दवाइयों को सील कर दिया। इनके पास कोई भी क्लीनिक चलाने का लाइसेंस भी नहीं था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि झोलाछाप की श्रेणी में मानते हुए प्रशासनिक कार्यवाही की गई है। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार छापेमारी चलती रहेगी। संज्ञान में आते ही अन्य क्लीनिक वालों के खिलाफ भी कार्यवाही की जायेगी।
सीएमओ ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।
Leave a Reply