बिग बजट मूवी: 62 करोड़ में बना इस फिल्म का सेट, 12 हजार लोगों ने एक साथ की शूटिंग, देखे तस्वीर

चेन्नई। साउथ के मशहूर सुपरस्टार चिरंजीवी अपकमिंग फिल्म ‘सईरा नरसिम्हा रेड्डी’ से तेलुगु सिनेमा में कमबैक कर रहे हैं। इसमें उनके मेंटर के रोल में अमिताभ बच्चन दिखाई देंगे। यह तेलुगु सिनेमा की मल्टीस्टारर कास्ट वाली एक बड़ी बजट की फिल्म है। बजट का सबसे बड़ा हिस्सा फिल्म के सेट और एक्टर्स के कॉस्ट्यूम पर खर्च हुआ है। सेट का बजट 62 करोड़ रहा है। फिल्म के लिए कुल 42 सेट बनाए गए, जिनमें से 17 काफी बड़े रहे। फिल्म के सेट पर एक दिन में एक्टर्स, टेक्नीशियंस, एडिटर्स, स्पॉटबॉय और जूनियर आर्टिस्ट आदि को मिलाकर 12 हजार लोगों ने एक साथ शूटिंग की थी।

कैसे तैयार हुआ सेट
किताबों का लिया सहारा
कहानी उस दौर की है, जिसकी न तो कोई तस्वीर है और न ही कोई वीडियो। ऐसे में सेट डिजाइन करने के लिए डिजाइनर्स को किताबों का और इतिहास का सहारा लेना पड़ा।

फिल्म के एक सीन में अमिताभ बच्चन।

दो तरह के बने सभी सेट
फिल्म के लिए बने कुल 42 सेट दो अलग-अलग थीम पर बनाए गए। कुछ सेट उस दौर के ब्रिटिश इंडिया को और कुछ तब के इंडिया को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए।

किले हुए रीक्रिएट
मेकर्स ने इसकी शूटिंग आंध्रप्रदेश में की है। फिल्म में कई किलों समेत सेंट जॉर्ज किला भी रीक्रिएट किया गया।

फिल्म के सेट का बजट 62 करोड़ रुपए के आसपास है। यह बजट इसलिए बढ़ गया, क्योंकि इसमें कम से कम वीएफएक्स का इस्तेमाल किया है। मेकर्स ने सेट पर सब कुछ रियल रखा है और ‘बाहुबली’ की तरह ज्यादा वीएफएक्स का इस्तेमाल नहीं किया है।

फिल्म के लिए तैयार किया गया एक किला।

राजीवन नांबियार, प्रोडक्शन डिजाइनर
आग से नहीं हुआ ज्यादा नुकसान
फिल्म के सेट पर एक दफा आग भी लगी थी, लेकिन इससे अधिक नुकसान नहीं हुआ था। हालांकि, इसकी वजह से मेकर्स को तकरीबन 02 करोड़ रुपए और अधिक खर्च करने पड़े। सिर्फ एक्टर्स और जूनियर एक्टर्स को मिलाकर ही सेट पर 300 से ज्यादा लोग मौजूद रहा करते थे।

फिल्म के एक सीन में चिरंजीवी।

सुबह 7 बजे सेट पर पहुंच जाया करते थे चिरंजीवी
चिरंजीवी इस एक्शन फिल्म में चिरंजीवी लीड रोल में हैं। वे इसमें एक फ्रीडम फाइटर के अवतार में नजर आएंगे। जानिए उनके किरदार की खास बातें…

शूटिंग के लिए चिरंजीवी सुबह 4:30 बजे उठते थे और सुबह 7 बजे से पहले सेट पर पहुंच जाया करते थे।
चिरंजीवी को अपने कैरेक्टर के लुक में तैयार होने के लिए एक घंटा लग जाता था।
कंधे की चोट और ऑपरेशन के बावजूद चिरंजीवी ने फिल्म में अपने स्टंट्स खुद किए हैं। ऐसा करने के लिए उन्हें मेकर्स ने ही कहा।
ये कलाकार आएंगे नजर
इस मल्टीस्टारर फिल्म में चिरंजीवी के अलावा, अमिताभ बच्चन, विजय सेतुपति, जगपति बाबू, किच्चा सुदीप, नयनतारा, तमन्ना भाटिया, निहारिका और रवि किशन जैसे जाने-माने कलाकार नजर आएंगे।

फिल्म के एक सीन में नयनतारा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*