केजरीवाल सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में अब वीकेंड कर्फ्यू होगा खत्म ऑड-ईवन सिस्टम को भी हटाया जायेगा

देश में कोरोना के मामले प्रतिदिन बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इस बीच दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए वीकेंड कर्फ्यू हटाने का निर्णय किया है। मार्कटों में दुकान खोलने के लिए लागू ऑड-ईवन सिस्टम हटाया जाएगा। प्राइवेट दफ्तर 50 प्रतिशत क्षमता पर चल सकेंगे। राजधानी दिल्ली में कोरोना के घटते मामलों को मद्देनजर रखते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री ने यह प्रस्ताव उपराज्यपाल को भेजा है।

दिल्ली में गुरुवार को कोविड-19 के 12,306 नए मामले सामने आए और 43 और लोगों की मौत हो गई थी। जबकि संक्रमण दर घट कर 21.48 प्रतिशत हो गई। आंकड़ों के मुताबिक, 10 जून 2021 के बाद से एक दिन में कोविड से मौत की यह सर्वाधिक संख्या है। दिल्ली में पिछले साल 10 जून को 44 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई थी। 2022 जनवरी में संक्रमण से अब तक 396 लोगों की मौत हो चुकी है।
बुधवार को 57,290 नमूनों की कोविड जांच की गई, जबकि मंगलवार को 57,776 नमूनों की जांच हुई थी। दिल्ली में बुधवार को संक्रमण से 35 लोगों की मौत हुई थी और 13,785 नए मामले सामने आए थे जबकि संक्रमण दर 23.86 प्रतिशत थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*