पाकिस्तानी के डोज़ियर में बड़ा खुलासा, ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने किए 28 ठिकानों पर हमले

पाकिस्तानी के डोज़ियर में बड़ा खुलासा

यूनिक समय, नई दिल्ली। हाल ही में सामने आए एक पाकिस्तानी आधिकारिक डोज़ियर ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की व्यापकता को लेकर अहम खुलासा किया है। अब तक सामने आए दावों के अनुसार भारत ने 20 ठिकानों को निशाना बनाया था, लेकिन इस डोज़ियर से पता चलता है कि भारतीय सेना ने वास्तव में पाकिस्तान के 28 महत्वपूर्ण ठिकानों पर हमला किया था।

इस दस्तावेज़ में उन आठ अतिरिक्त ठिकानों का ज़िक्र है जिनका पहले कोई आधिकारिक उल्लेख नहीं हुआ था। इनमें पेशावर, झंग, हैदराबाद (सिंध), गुजरात (पंजाब), गुजरांवाला, बहावलनगर, अटक और छोर जैसे शहर शामिल हैं। इससे यह साफ होता है कि ऑपरेशन सिंदूर ने पाकिस्तान के भीतर कहीं अधिक नुकसान पहुंचाया था, जितना पहले माना जा रहा था।

यह कार्रवाई 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई थी, जिसमें 26 निर्दोष भारतीय नागरिकों की जान गई थी। इसके प्रतिशोध में भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कई आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया। रिपोर्ट के अनुसार, जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित मुख्यालय और लश्कर-ए-तैयबा का मुरिदके स्थित प्रशिक्षण केंद्र भी भारतीय वायुसेना के हमलों की जद में आए।

इसके जवाब में पाकिस्तान की ओर से की गई सीमित प्रतिक्रिया के बाद भारत ने अपनी सैन्य कार्रवाई को और तेज करते हुए पाकिस्तान के 11 एयरबेस पर हमला किया। इनमें नूर खान, रफीकी, मुरीद, सुक्कुर, सियालकोट, पस्रूर, चूनियन, सरगोधा, सकरु, भोलारी और जैकबाबाद शामिल थे। इन हमलों के कारण पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा, जिससे उसे अंततः तीन दिन बाद युद्धविराम की अपील करनी पड़ी।

पाकिस्तान का यह डोज़ियर इस बात की पुष्टि करता है कि भारत की कार्रवाई उतनी सीमित नहीं थी जितनी पहले मानी गई थी, बल्कि कहीं अधिक व्यापक और प्रभावशाली थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*