उन्नाव गैंगरेप मामले की एसआईटी ने जांच पूरी कर ली है. एसआईटी ने आज शाम अपनी अंतरिम रिपोर्ट डीजीपी को सौंप दी, जिसे कुछ ही देर में मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया जाएगा. टीम ने आरोपी विधायक से बिना पूछताछ के ही अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस बीच खबर है कि योगी के निर्देश से पहले ही विधायक कुलदीप सेंगर गिरफ्तारी देने की तैयारी कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक सेंगर लखनऊ के एसएसपी के आवास पर कुछ ही देर में सरेंडर कर सकते हैं. बताया जा रहा कि योगी एसआईटी की रिपोर्ट पर रात 11.30 बजे कोई निर्देश दे सकते हैं.
Leave a Reply