बड़ी खबर: CBSE के बाद अब ICSE बोर्ड ने भी रद्द की बची हुईं बोर्ड परीक्षाएं, कल इतने बजे होगी सुनवाई

ICSE board
ICSE board

नई दिल्ली: मार्च की शुरूआत में ही पूरे देश में कोरोना वायरस का कहर शुरू हो गया था। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी बोर्ड परीक्षाओं को रद्द कर दिया था। अनलॉक-1 में छूट मिलने के बाद CBSE और ICSE बोर्ड ने दोबारा से बची हुई परीक्षाओं को करवाने की तैयारी शुरू कर दी थी। इस बीच परीक्षाओं का टाइम टेबल भी आ गया था, लेकिन अब कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए ICSE बोर्ड ने परीक्षाएं फिर से स्थगित करने का फैसला लिया है।

वृंदावन में लूट की वारदात से सनसनी

सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने ICSE बोर्ड परीक्षाओं के रद्द होने की जानकारी दी। मेहता के मुताबिक कोरोना वायरस के चलते परीक्षाएं अब नहीं करवाई जाएंगी।

जरूरी खबर : देशभर के स्कूलों की पढ़ाई में होगा अब ये बदलाव, एनसीईआरटी को दिए निर्देश

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 12 और कक्षा 10 की बची परीक्षाओं के आयोजन को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि CBSE ने 1 से 15 जुलाई को होने वाली 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है। मामले की सुनवाई जस्टिस ए.एम. खानविल्कर की अध्यक्षता वाली बेंच कर रही थी। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मामले के बाद आईसीएसई बोर्ड परीक्षा की सुनवाई शुरु हुई, जिसे कल सुबह 10.30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है।

सुप्रीम कोर्ट में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के मामले के बाद आईसीएसई बोर्ड परीक्षा की सुनवाई शुरु हुई, जिसे कल सुबह 10.30 बजे तक के लिए टाल दिया गया है। अब कल सुबह होने वाली सुनवाई में न सिर्फ आईसीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के मामले में सुनवाई पूरी होगी, बल्कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं के बारे में भी बोर्ड के अंतिम निर्णय की औपचारिक रूप से घोषणा की जाएगी।

खुशखबरी: जुलाई महीने में इस तारीख से खुल जाएंगे स्कूल कॉलेज, कर लें तैयारी

दो दिन पहले 23 जून को उच्चतम न्यायालय में हुई बोर्ड परीक्षाओं के मामले की सुनवाई के बाद सीबीएसई एवं एचआरडी मंत्रालय द्वारा अधिक समय की मांग किये जाने के बाद न्यायालय ने आज 25 जून को दो बजे अगली सुनवाई की तरीख निश्चित की थी। दोपहर 2 बजे की सुनवाई के बाद उम्मीद की जा सकती है कि सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12 और कक्षा 10 की परीक्षाओं के आयोजन पर संशय समाप्त हो पाएगा।

क्या हुआ था पिछली 23 जून की सुनवाई में?

उच्चतम न्यायालय में सीबीएसई की देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 12 की और उत्तर-पूर्वी दिल्ली के केंद्रों पर कक्षा 10 की बची बची परीक्षाओं के तय आयोजन के विरूद्ध कुछ पैरेंट्स द्वारा याचिका दायर की गयी थी। इसी याचिका की सुनवाई 23 जून को की गयी थी, जिसमें केंद्र और सीबीएसई बोर्ड का पक्ष रख रहे सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने उच्चतम न्यायालय से और समय की माग की। इसी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने इस केस की सुनवाई 25 जून तक टाल दी थी।

जरुरी सूचना: 1 जुलाई से यहां खुलने जा रहे हैं स्कूल, ऐसे खुलेंगे स्कूल

क्या टल सकती हैं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम जुलाई 2020?

सीबीएसई बोर्ड 12वीं और 10वीं की बची परीक्षाओं के लिए आयोजन की तिथियां 1 जुलाई से 15 जुलाई निर्धारित की गयी हैं। लेकिन कोविड-19 महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर तमाम छात्रों और पैरेंट्स ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय से परीक्षाओं को स्थगित या रद्द करने की मांग की है। इस क्रम में एचआरडी मंत्रालय के सूत्रों के प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षाओं को टाले जाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है और संभावना जताई जा रही है कि या तो बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा सकता है, या फिर कॉलेज एडमिशन प्रॉसेस को देखते हुए इंटर्नल एसेसमेंट के आधार पर मार्क्स दिये जा सकते हैं। इस स्थिति में परीक्षाओं का आयोजन बाद में भी किया जा सकता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*