बड़ी खबर : ड्राइवर की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा, बचाई मजदूरों की जान

  • मालगाड़ी के अलर्ट ड्राइवर ने बचाई जान
  • समय रहते लगाया इमरजेंसी ब्रेक
  • पुणे में पटरी पर चल रहे थे मजदूर

औरंगाबाद जैसा एक हादसा पुणे में भी होते-होते बचा. यहां पर उरुली कांचन रेलवे लाइन पर चल रहे मजदूरों की जान ट्रेन ड्राइवर की सतर्कता से बच गई.मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक पुणे जा रही मालगाड़ी के ड्राइवर को उरुली कांचन स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर कुछ लोग चलते हुए और कुछ लोग बैठे हुए दिखाई दिए.

…तो हो सकता था औरंगाबाद जैसा हादसा

पटरी पर इन्हें देखते ही ट्रेन ड्राइवर के होश उड़ गए. उसने दूर से ही मालगाड़ी का हॉर्न बजाना शुरू किया. गनीमत ये रही कि मजदूरों ने हॉर्न पर ध्यान दिया और वे पटरी से किनारे आ गए. हालांकि मालगाड़ी के ड्राइवर ने किसी तरह का खतरा मोल नहीं लिया और मालगाड़ी का इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया.

तेज आवाज के साथ ट्रेन के पहिये पटरी से रगड़ाए और ट्रेन कुछ दूर चलने के बाद आखिरकार रुक गई. इस घटना से मजदूर तो डर ही गए थे, ट्रेन रुकने के बाद ड्राइवर की जान में जान आई. ड्राइवर ने मजदूरों को समझाया कि वे किसी भी हालत में ट्रेन की पटरी पर न चलें.

पटरी पर यात्रा कतई न करें

बता दें कि लॉकडाउन में यातायात के साधन बंद होने की वजह से सैकड़ों मजदूर रेलवे पटरी पर ही यात्रा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति बेहद खतरनाक हो सकती है.

महाराष्ट्र के औरंगाबाद में ऐसे ही एक हादसे में 16 मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया था. ये मजदूर ट्रेन पकड़ने के लिए रेल की पटरी पर ही चल रहे थे और रात में पटरी पर ही सो गए थे. सुबह इसी रूट से गुजर रही एक ट्रेन ने इन मजदूरों को कुचल दिया था.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*