बड़ी खबर: पोस्ट ऑफिस में एक अप्रैल से पैसा जमा करने और निकालने पर देना होगा चार्ज!

नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। अगर आपका भी खाता है तो आज ही जान लें वरना आपको नुकसान हो सकता है। बता दें 1 अप्रैल 2021 से पोस्ट ऑफिस ग्राहकों के लिए कुछ नए नियम लागू हो रहे हैं। मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, ने अब निकासी, जमा करने और (आधार आधारित पेमेंट सिस्टम) पर चार्ज लगाने का फैसला किया है। यानी आपको पैसे जमा करने और निकालने के लिए भी चार्ज देना होगा। आइए आपको बताते हैं किन अकाउंट्स पर ये नियम लागू होगा।

बेसिक सेविंग्स अकाउंट पर कितना लगेगा चार्ज?
अगर आपका बेसिक सेविंग्स अकाउंट है तो आपको 4 बार पैसा निकालने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन उससे ज्यादा ट्रांजैक्शन के लिए आपको 25 रुपये या 0.5 फीसदी चार्ज देना होगा. वहीं, पैसे जमा करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं लगेगा।

सेविंग्स और करंट अकाउंट पर कितना लगेगा चार्ज?
आपका सेविंग्स और करंट अकाउंट है तो आप हर महीने 25000 रुपये तक निकाल सकते हैं। इससे ज्यादा निकालने पर आपको 25 रुपये का चार्ज देना होगा. वहीं, 10,000 रुपये तक का कैश डिपॉजिट करते हैं, तो कोई चार्ज नहीं लगेगा, लेकिन इससे ज्यादा जमा करने पर हर जमा पर कम से कम 25 रुपये चार्ज लगेगा।

इंडिया पोस्ट AePS अकाउंट पर लगने वाला चार्ज
आईपीपीबी नेटवर्क पर असीमित मुफ्त लेनदेन होते हैं, लेकिन नॉन-आईपीपीबी के लिए केवल तीन बार ही मुफ्त लेनदेन किया जा सकता है। ये नियम मिनी स्टेटमेंट, कैश निकालने और कैश जमा करने के लिए है। AePS में फ्री लिमिट खत्म होने के बाद हर ट्रांजैक्शन पर एक चार्ज देना होगा। सीमा समाप्त होने के बाद किसी भी जमा राशि पर 20 रुपये का चार्ज लगेगा।

मिनि स्टेटमेंट निकालने पर भी लगेगा चार्ज
इसके अलावा ग्राहक अगर मिनी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको 5 रुपये देना होगा. अगर आप लिमिट खत्म होने के बाद पैसों का लेनदेन करते हैं तो लेनदेन राशि का 1 फीसदी शुल्क आपके खाते में से काट लिया जाएगा, जोकि मिनिमम 1 रुपये और अधिकतम 25 रुपये है. बता दें इन चार्जेस पर जीएसटी और सेस भी लगाया जाएगा.

इसके अलावा इंडिया पोस्ट ने घोषणा की है कि वह पोस्ट ऑफिस जीडीएस (ग्रामीण डाक सेवा) शाखाओं में निकासी की सीमा को बढ़ाएगा और अब ये सीमा 5000 रुपये से बढ़ाकर 20000 प्रति ग्राहक कर दी गई है. इस कदम का उद्देश्य समय के साथ डाकघर की जमा राशि बढ़ाना है. डाकघर में बचत खाते में कम से कम 500 रुपये होने चाहिए और 500 रुपये से कम रकम होने पर 100 रुपये चार्ज काटा जाएगा. वहीं, अकाउंट पैसा न होने पर अकाउंट टर्मिनेट कर दिया जाएगा.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*