बड़ी खबर : आगरा जेल में कैदी की मौत

 

  • आगरा में नहीं थम रहे संक्रमण के केस
  • अब तक 21 की मौत, 455 लोग संक्रमित

उत्तर प्रदेश का आगरा जिला कोरोना वायरस से जूझ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं. कोविड-19 की चपेट में आकर आजीवन कारावास की सजा काट रहे एक कैदी की मौत हो गई.

कैदी को एसएन मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसका इलाज चल रहा था. शनिवार दोपहर शख्स की मौत हो गई. कैदी की पहचान वीरेंद्र के तौर पर हुई है. कैदी की उम्र 60 वर्ष के करीब थी. जेल अधीक्षक ने मौत की पुष्टि की है.

कैदी के संपर्क में आए लोगों को क्वारनटीन किया जा रहा है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. आगरा में लॉकडाउन के बावजूद कोरोना संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं. आगरा में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 455 हो गई है.

.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*