बड़ी खबर: 2 हजार के चालान को 100 रुपये में निपटाएं, जानिए

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुुलिसकर्मी का वीडियो सुर्खियों में छाया हुआ है। इस वीडियो में यह पुलिस कर्मी बता रहे हैं कि कैसे आप कम पैसों में अपना भारी भरकम चालान निपटा सकते हैं। फेसबुक पर इस वीडियो को पोस्ट किया गया है।

नए ट्रैफिक नियमों के अनुसार अगर किसी के पास उसकी गाड़ी का लाइसेंस नहीं है तो उसका चालान 5 हजार रुपए का होगा। यह चालान पहले 500 रूपए का होता था। लेकिन नए नियम आने से अब यह 5000 का हो गया है। कई लोग इन नए नियमों की वजह से गुस्सा भी हैं।

इन नए ट्रैफिक नियमों का विरोध कई लोगों ने किया है और अभी तक कर भी रहे हैं। इस वीडियो में जो पुलिसकर्मी दिखाई दे रहा है उसने बताया है कि आप अपने 2000 के चालान को कैसे 100 रुपए में निपटा सकते हैं।

बता दें कि इस पुलिसकर्मी का नाम सुनील संधू है और इन्होंने ट्रैफिक फाइन के बारे में सबसे पहले बताया। इस वीडियो में सुनील संधू ने कहा कि, लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन नहीं है तो 5000 हजार रुपए। अगर पॉल्यूशन सर्टिफिकेट नहीं तो उसके 10000 रुपए। इंश्योरेंस डॉक्यूमेंट अगर घूम गए हैं तो उसके 2000 रूपए तक का चालान होगा। ऐसे करके सुनील संधू ने पूरी लिस्ट चालान कटने की बताई।
सुनील ने एक उदाहरण देते हुए बताया, अगर कोई भी घर पर अपने डॉक्यूमेंट्स भूल जाते हैं और उनका चालान काट लिया जाता है तो आप अपने उस भारी चालान को कम करके 100 रुपए में कर सकते हैं। संधू ने आगे कहा कि अपने ट्रैफिक पुलिस चालान का भुगतान करने के लिए उल्‍लंघनकर्ताओं के लिए लगभग 15 दिन का समय होता है।
अधिकारियों को वह इन 15 दिनों में अपनी गाड़ी के डॉक्यूमेंट्स दिखा सकते हैं। इस तरह से आप पूरा जुर्माना देने से बच जाएंगे। आप जुर्माने के तौर पर महज 100 रुपए देकर बच जाएंगे। संधू ने यह भी कहा कि यह प्रक्रिया थोड़ी बोझ वाली है इससे समय बहुत लगता है। लेकिन इससे पैसा भी ड्राइवर का बच जाएगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि बिना हेलमेट या नशे में गाड़ी चलाने जैसे अपराधों पर यह प्रावधान लागू नहीं होता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*