मुंबई। प्रधानमंत्री मोदी की हत्या और मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने का धमकी भरा ईमेल आने से हड़कंप मच गया है। ईमेल के जरिए 500 करोड़ रुपये और लॉरेंस बिश्नोई की रिहाई की डिमांड भी की गई है। सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।
एनआईए ने मुंबई पुलिस को खतरे के बारे में सतर्क किया है। इसके बाद से शहर में सुरक्षा बढ़ा दी गई। वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप के पांच मैच आयोजित होने हैं ऐसे में उसकी सुरक्षा को लेकर भी एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देने में किसका हाथ हैं इसके लिए सुरक्षा एजेंसी जांच में जुटी हुई हैं
केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को एक धमकी भरा ईमेल-PM Narendra Modi Threat
अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक केंद्रीय सुरक्षा एजेंसी को एक ईमेल मिला है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या करने और अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। इसके साथ ही ईमेल में 500 करोड़ रुपये की डिमांड के साथ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने की मांग की गई है।
मुंबई पुलिस ने ईमेल आने के बाद मुंबई में सुरक्षा बढ़ा दी है क्योंकि शहर में वानखेड़े स्टेडियम में पांच विश्व कप क्रिकेट मैच भी होने हैं जिसके मेजबानी की तैयारी भी की गई है। ऐसे में इस प्रकार के ईमेल आने से कहीं न कहीं हालात बेकाबू होने की संभावना होती है। फिलहाल ईमेल का सोर्स क्या है इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही हैं।
कई इस प्रकार के फेक ईमेल भी आ जाते हैं लेकिन क्योंकि मामला प्रधानमंत्री से जुड़ा है इसे लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जा सकती है। शहर भर की पुलिस को सतर्क करने के साथ इंटेलीजेंस भी मामले की जांच में जुट गई है।
Leave a Reply