नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कभी कम हो रही तो कभी उसमें भारी उछाल देखा जा रहा है। देश के कई राज्यों जैसे केरल और महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामले देश की धड़कन बढ़ा रहे हैं। इन राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच तीसरी लहर की पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 28 हजार 591 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 338 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 36 हजार 921 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 84 हजार 921 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 24 लाख 9 हजार 345 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं। वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 42 हजार 655 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अब तक 73,82,07,378 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 72,86,883 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
केरल में शनिवार को कोविड-19 के 20,487 नए मामले आए जबकि 181 और मरीजों की मौत दर्ज की गई। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 43,55,191 हो गई है, जिनमें से 22,844 लोगों की जान गई है. पड़ोसी राज्य तमिलनाडु में भी गत 24 घंटे के दौरान 1,639 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है और 27 लोगों की महामारी से जान गई है. राज्य में अब तक कोविड-19 की चपेट में 26,32,231 लोग आए हैं और 35,146 मरीजों की मौत हुई है।
महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 3,075 नए मामले सामने आए और 35 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,94,254 हो गई जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 1,38,096 हो गई है। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 4,154 नए मामले सामने आए थे और 44 मरीजों की मौत हुई थी। राज्य में 49,796 मरीजों का उपचार चल रहा है। मुंबई में संक्रमण के 361 नए मामले सामने आए और चार मरीजों की मौत हो गई। वहीं पुणे शहर में 144 मामले सामने आए लेकिन किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
कर्नाटक में शनिवार को संक्रमण के 809 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 29.60 लाख हो गई. वहीं 15 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 37,487 हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में बताया गया कि दिन में 1,142 मरीजों के संक्रमण मुक्त होने के बाद कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 29,06,746 हो गई. राज्य में अब 16,672 मरीजों का उपचार चल रहा है।
तेलंगाना में शनिवार को कोविड-19 के 296 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,61,302 हो गई। वहीं एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 3,893 हो गई. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक संक्रमण के सबसे ज्यादा 74 मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम से सामने आए हैं। राज्य में अब 5,324 मरीजों का उपचार चल रहा है।
Leave a Reply