पाक में बड़ा आतंकी हमला: ईद-ए-मिलाद के जुलूस में विस्फोट कर 34 लोगों को उड़ाया

पाकिस्तान  आतंकी हमले के कारण दहल गया है। अब बलूचिस्तान के मस्तुंग जिले में आतंकियों ने ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस को निशाना बनाया है। अल फलाद मस्जिद के पास विस्फोट में अब तक 34 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 80 से अधिक लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। साथ लगते अस्पतालों में इमरजेंसी घोषित की गई है। विस्फोट में एक डीएसपी के मारे जाने की बात भी सामने आई है। घायलों को अस्पतालों में दाखिल करवाया गया है।

इस जिले में पहले भी विस्फोट हो चुका है। जिसके कारण जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) नेता हाफिज हमदुल्ला घायल हो गए थे। 10 अन्य लोगों को भी विस्फोट ने चपेट में ले लिया था। इससे कुछ दिन पहले यहां एक अधिकारी को भी कुछ लोगों ने गोली मारी थी। जिसके कारण दो राहगीर भी घायल हो गए थे। इस जिले में पिछले साल भी आतंकी हमला हुआ था। जहां के काबू इलाके में पहाड़ों में दो वाहनों को निशाना बनाकर अटैक किया गया था। जिसके कारण 3 लोग मारे गए थे, जबकि 6 घायल हो गए थे।

वहीं, क्वेटा में भी साल की शुरुआत में मस्जिद में अटैक किया गया था। जिसमें 10 जानें गई थीं। वहीं, 20 लोग घायल हो गए थे। अप्रैल में बलूचिस्तान में अटैक के कारण 4 लोग मारे गए थे। यह हमला मार्केट में हुआ था, जिसमें 15 से अधिक लोग घायल हो गए थे। यहां लंबे समय से अटैक आतंकी कर रहे हैं। तहरीक-ए-तालिबान यहां सक्रिय है। तनाव का कारण बीजिंग की बेल्ट एंड रोड पहल मानी जा रही है। लोग यहां पर चीन के निवेश का विरोध कर रहे हैं। वहीं, पाक से आजादी की मांग भी यहां उठती रहती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*