Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक ने जीती ‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी ,इनाम में मिले 36 लाख रुपये February 22, 2021 मनोरंजन 0 ‘बिग बॉस 14′ विनर रुबीना दिलैक बन चुकी हैं। रूबीना को कैश प्राइज 36 लाख रूपये के साथ ट्रॉफी सलमान खान ने दी। रूबीना के साथ स्टेज पर राहुल वैद्य थे रुबीना ने राहुल वैद्य को पीछे छोड़कर यह खिताब अपने नाम किया है। अब बिग बॉस 14 का सीजन जीतने के बाद रुबीना ने अपने फैन्स के लिए इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
Leave a Reply