बिग बॉस 16: बिग बॉस के घर में गुम हुए अब्दु रोजिक, परेशान घरवालों का ढूंढ-ढूंढकर हाल बेहाल

Abdu-Rozik

टीवी के चर्चित और विवादित रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। शो में आए सदस्य लगातार दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। वहीं, शो को और भी ज्यादा मनोरंजक बनाने के लिए शो के मेकर्स लगातार नए-नए ट्विस्ट्स से दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रसारित हुए एपिसोड में एक बार फिर सलमान खान घरवालों से मुखातिब होने बिग बॉस के घर पहुंचे। इस दौरान सलमान ने ना सिर्फ घरवालों से बातचीत की, बल्कि बीते हफ्ते हुई सभी हलचलों और हरकतों पर जमकर क्लास भी लगाई।

इसके अलावा घर पहुंचे सलमान खान ने सभी घरवालों के अंदर की बात भी निकलवाई। दरअसल, अभिनेता ने जूस पीने वाले एक टास्क के जरिए घरवालों को एक-दूसरे के लिए परफेक्ट नाम चुनने के लिए कहा। टास्क को करते हुए जहां गोरी ने श्रीजिता को शातिर शिकंजी और कड़वी जुबान का टैग दिया तो वहीं अर्चना ने सौंदर्या को लालची लौकी और घमंडी गाजर का जूस पिलाया। इतना ही नहीं पलटवार करते हुए सौंदर्या ने भी अर्चना को खडूस कद्दू, लालची लौकी, कड़वी जबान और पलटू प्याज का टैग दिया।

वहीं सलमान खान ने घरवालों के साथ एक छोटा सा प्रैंक भी किया, जिसके लिए उन्होंने साजिद खान की मदद ली। अभिनेता ने साजिद से कहा कि वह अब्दु को कहीं छिपा दें और घरवालों से कहे कि वह कहीं गुम हो गए हैं और सभी के सामने उन्हें ऐसा जाहिर करना होगा कि उन्हें अब्दु के बारे में कोई भी जानकारी नहीं है। सलमान की बात मानते हुए साजिद ने अब्दु को कन्फेशन रूम में बैठा कर सभी घरवालों को कहा कि वह काफी देर से अब्दु को ढूंढ रहे हैं लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पा रहा है।

साजिद की बात सुनते ही सभी घरवाले परेशान हो गए और सभी मिलकर पूरे घर में अब्दु को ढूंढने लगे। इस दौरान सभी ने उनका नाम पुकारा और घर के हर एक कोने में उन्हें ढूंढने की कोशिश की। लेकिन अब्दु के ना मिलने से सभी परेशान हो गए और उन्हें बेडरूम से लेकर किचन की अलमारी तक सभी जगह खोजने लगे। वहीं दूसरी तरफ घर में यह आलम देख कन्फेशन रूम में बैठे अब्दु हंसते नजर आए। हालांकि बाद में सभी को परेशान होता देख सलमान खान खुद अब्दु को लेकर घर के अंदर पहुंच गए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*