एलएलबी की छात्रा से दुष्कर्म में रेजिडेंट डॉक्टर पर केस

student

छात्रा के पिता की तहरीर पर लंका थाने में केस पंजिकृत,  छात्रा को जान से मारने की कोशिश का भी आरोप
बीएचयू में पढ़नेवाली एलएलबी की छात्रा से दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने के मामला प्रकाश में आया है। सुश्रुत हॉस्टल में रहने वाले आरोपित रेजिडेंट डॉ. अजय गहलयान के खिलाफ शुक्रवार को लंका थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। छात्रा के पिता की तहरीर केस पंजिकृत किया गया। छात्रा सिवान बिहार की मूल निवासी है। आरोपित एमडी का छात्र है।
छात्रा के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी को आरोपित डॉक्टर ने अपनी एक दोस्त के साथ मिलकर 26 अगस्त को अस्सी घाट पर जबरन विषाक्त पदार्थ खिलाकर जान से मारने की कोशिश की। जिसके बाद छात्रा की तबीयत बिगड़ गई। उसे बीएचयू अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। 29 अगस्त को हालत में सुधार होने पर उसे मेडिकल वार्ड में भर्ती किया गया। तब उसने आपबीती सुनाई। छात्रा के मुताबिक आरोपित डॉ. अजय ने वर्ष 2020 में अपनी दोस्त की मदद से कॉलेज जाते वक्त उसे जबरन कार में खींच लिया। नशीला पदार्थ सूंघाकर उसे बेहोश कर दिया। होश आया तो वह आरोपित के हॉस्टल के कमरे में थी। उससे दुष्कर्म किया गया था। जिसका वीडियो भी डॉ. अजय ने बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर सन 2022 तक उससे दुराचार करता रहा। आजिज छात्रा ने जब इसका विरोध किया तो उसकी हत्या की कोशिश की। पुलिस से शिकायत करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*