बिहार: दिन-दहाड़े ज्वेलरी शॉप से 5 करोड़ की लूट

दरभंगा। कानून-व्यवस्था दुरुस्त किए जाने के दावों के बीच बेखौफ अपराधी लगातार बड़ी वारदात को अंजाम दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में दरभंगामें बड़ी लूट की वारदात सामने आई है, जिसमें 5 करोड़ से अधिक की संपत्ति लूट लिए जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है. शहर के बड़ा बाजार के बड़े व्यवसायी सुनील लाठ के प्रतिष्ठान में लूट की इस वारदात में 10 किलोग्राम सोना लूटने की खबर है, जबकि कुछ कैश भी लूटा गया है।

मौके पर पहुंचे आईजी अजिताभ कुमार, एसएसपी बाबू राम सहित पूरा पुलिस महकमा पहुंच चुका है। इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है. हालांकि, कितने की लूट हुई है इसको लेकर अभी तक पूरी स्पष्टता नहीं है। एसपी बाबू राम ने कहा है कि लूट की रकम व ज्वेलरी का आकलन किया जा रहा है। हालांकि, ज्वेलरी शॉप की ओर से जो जानकारी सामने आ रही है, उसमें यह रकम 5 करोड़ से अधिक की बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से बुधवार की सुबह करीब 10.30 बजे 6 हथियारबंद अपराधी करोड़ों रुपये का सोना लूट ले गए. वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी सड़क पर फायरिंग करते हुए आराम से चलते बने. घटना भाजपा के नगर विधायक संजय सरावगी के घर से करीब 200 मीटर की दूरी पर हुई है।

दुकान के मालिक संतोष लाठ ने कहा कि लूटे गए सामान का आकलन किया जा रहा है. घटना की जानकारी पाकर एसएसपी बाबू राम और सिटी एसपी अशोक प्रसाद मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की. एसएसपी ने लूट की घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि इसका आकलन किया जा रहा है. अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे. पुलिस जगह-जगह सीसीटीवी को खंगाल रही है. मौके पर मौजूद नगर विधायक ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय कम हो गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*