
यूनिक समय, नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के चरम पर PM मोदी शनिवार (8 अक्टूबर) को सीतामढ़ी में एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुँचे। उन्होंने महागठबंधन पर कड़ा निशाना साधते हुए एनडीए की जीत का दावा किया और पहले चरण में रिकॉर्ड मतदान के लिए बिहार की जनता का आभार व्यक्त किया।
सीतामढ़ी में PM मोदी ने कहा, “पहले चरण के मतदान में बिहार ने कमाल कर दिया है।” उन्होंने दावा किया कि पहले चरण में जंगलराज वालों को 65 वोल्ट का झटका लगा है, और यह चर्चा है कि बिहार के नौजवानों, बहनों और बेटियों ने एनडीए की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है।
महागठबंधन पर सीधा हमला:
कांग्रेस और आरजेडी की अगुआई वाले गठबंधन पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आरजेडी के मंचों से साफ-साफ कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है। उन्होंने जनता से पूछा कि क्या वे रंगदार बनाने वालों को जीतने देंगे, जबकि बिहार का बच्चा डॉक्टर, इंजीनियर या जज बनना चाहिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में ‘हैंड्स अप’ कहने वालों की नहीं, बल्कि ‘स्टार्ट अप’ की जगह होगी। पीएम मोदी ने जंगलराज का मतलब ‘कट्टा, क्रूरता, कटुता, कु:संस्कार, करप्शन’ बताते हुए कहा कि ये लोग कु:संस्कार से भरे हुए हैं और कुशासन का राज चाहते हैं।
मां सीता और बिहार का भविष्य:
PM मोदी ने सीतामढ़ी के माहौल पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह संदेश दे रहा है कि “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार NDA सरकार।” उन्होंने माता सीता की पुण्य भूमि पर आना अपना सौभाग्य बताया। पीएम मोदी ने 8 नवंबर, 2019 की तारीख को याद किया, जब वे सीतामढ़ी आए थे और अगले ही दिन सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या पर फैसला आना था। उन्होंने कहा कि माता सीता के आशीर्वाद से ही फैसला रामलला के पक्ष में आया था। उन्होंने दृढ़ता से कहा कि मां सीता के आशीर्वाद से ही बिहार विकसित बिहार बनेगा, और यह चुनाव आने वाले सालों में बिहार के बच्चों और संतानों का भविष्य तय करेगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
ये भी पढ़ें: World: अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका G20 शिखर सम्मेलन के बहिष्कार का किया एलान, बताया अपमानजनक
Leave a Reply