बायोपिक: सौरव गांगुली बन उतरेगा मैदान में ये एक्टर, निभाएगा दादा का रोल

sourav

क्रिकेटर सौरव गांगुली की बायोपिक पर फिल्म बन रही है। कहा जा रहा है कि दाद की बायोपिक पर बन रही फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। इसी बीच यह खबर भी सामने आ रही है कि फिल्म में उनका किरदार कौन निभाएगा और कौन मैदान में उतरकर बल्ला चलाएगा।

क्रिकेटर सौरभ गांगुली की बायोपिक को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है। इसी बीच खबर आई है कि उन्होंने अपनी बायोपिक पर बन रही फिल्म की स्क्रिप्ट पर मुहर लगा दी है। हाल ही में वह फिल्म के सिलसिले में मुंबई आए थे और उन्होंने स्क्रिप्ट को ओके किया है। कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग जल्दी ही कोलकाता में शुरू होगी। फैन्स के बीच दादा के नाम फेमस सौरभ की बायोपिक पर बन रही फिल्म को लेकर अब यह सवाल उठ रहा है कि स्क्रीन पर उनका किरदार कौन निभाएगा। हालांकि, इस करीबी सूत्र का कहना है कि रणबीर कपूर का नाम फाइनल किया गया है, लेकिन मेकर्स द्वारा अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।

रिपोर्ट्स की मानें तो हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली मुंबई में अपनी बायोपिक को लेकर फिल्म के निर्माताओं से मिलने पहुंचे थे। एक रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी है कि मेकर्स के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट को फाइनल कर लिया गया है। दादा के करीबी एक सूत्र की मानें तो अन्य सभी स्टार्स को पीछे छोड़ते हुए रणबीर कपूर ने बाजी मार ली है और वह ही इस बायोपिक के लिए फाइनल किए गए हैं। वह ऑनस्क्रीन सौरव गांगुली की भूमिका निभाएंगे। इससे पहले, कथित तौर पर डेट्स को लेकर कुछ मुद्दे थे लेकिन अब माना जा रहा है कि रणबीर ने हामी भर दी है। दिलचस्प बात यह है कि सौरव ने बार-बार रणबीर को फिल्म में लेने की बात कही थी।

आपको बता दें कि लव फिल्म्स और सौरभ गांगुली ने इस बायोपिक की घोषणा सितंबर 2021 में की थी। कहा जा रहा है कि करीब 2 साल की रिसर्च के बाद इस फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार किया गया है। फिल्म से शूटिंग शेड्यूल को लेकर भी खबर सामने आ रही है। कहा जा रही कि शूटिंग कोलकाता में जल्द ही शुरू होगी। बता दें कि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए हैं। वैसे, आपको बता दें कि रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार 8 मार्च को रिलीज हो रही है। वहीं, वे इन दिनों फिल्म एनिमल की शूटिंग में बिजी है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*