यूनिक समय, नई दिल्ली। यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल का आज यानी 21 सितंबर को जन्मदिन है। पूरी दुनिया गेल को खतरनाक बल्लेबाजी करने के लिए जानती है। गेल के नाम दर्जनों रिकॉर्ड दर्ज है। आईपीएल के एक मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज से लेकर एक मैच में सबसे अधिक छक्के (17) लगाने का रिकॉर्ड भी गेल के ही नाम है।
गेल के बर्थडे के मौके पर हम आपको उनसे जुड़ी उन संघर्षों के बारे में बताएंगे, जिसे जानने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएगी। क्रिस गेल आज 44 साल के हो गए हैं। उनके क्रिकेट करियर के बारे में आप जरूर जानते होंगे, लेकिन आप शायद ही ये बात जानते होंगे कि गेल ने अपना और अपने परिवार का पेट पालने के लिए सड़कों से कूड़ा उठाने का भी काम किया है।
गेल का जन्म 21 सितंबर 1979 को जमैका के किंग्सटन शहर में हुआ था। उन्होंने 23 साल की उम्र में क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी। उनके लिए बचपन में जीवन यापन करना काफी संघर्षों से भरा रहा था। जब गेल ने एक इंटरव्यू में अपने बचपन के बारे में बताया, तो लोगों की आंखें नम हो गई। गेल ने इंटरव्यू में कहा था कि उनका जन्म काफी गरीब परिवार में हुआ था। अपना पेट भरने के लिए उन्होंने बचपन में सड़कों से कूड़ा उठाया, बोतलें चुनकर बेची। क्रिस गेल के घरवाले भी किसी तरह कुछ रुपये कमाकर अपना और अपने परिवार का गुजारा करते थे। उन संघर्षों से पार पाकर आज गेल जिस स्थान पर हैं, वहां पहुंचना हर किसी का सपना होगा। आज क्रिस गेल जिस घर में रहते हैं, उसकी कीमत 20 करोड़ रुपये है, वह अपनी जिंदगी काफी आलीशान तरीके से जी रहे हैं।
Leave a Reply