बीजेपी को मिली हार: मुंबई में नगर निकाय उपचुनाव में शिवसेना को मिली जीत

शिवसेना को उपनगरीय मानखुर्द में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के वार्ड नंबर 141 के उपचुनाव में जीत मिली है. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है.

वार्ड में गुरुवार को मतदान हुआ और शुक्रवार को वोटों की गिनती की गई.

शिवसेना के उम्मीदवार विठ्ठल लोकरे ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी, बीजेपी के बबलू पांचाल को 1,385 मतों के अंतर से हराया.

शिवसेना उम्मीदवार लोकरे को कुल 4,427 वोट मिले, जबकि बीजेपी के उम्मीदवार को मुंबई के उपनगरीय जिले मानखुर्द में स्थित वार्ड में 3,042 वोट मिले.

वार्ड में कुल 18 उम्मीदवार मैदान में थे. यह सीट लोकरे के कांग्रेस छोड़कर शिवसेना में शामिल होने के बाद खाली हुई थी. जिसकी वजह से यहां पर उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. लोकरे कांग्रेस के मौजूदा नगरसेवक थे, उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अगस्त 2019 में शिवसेना में शामिल हो गए.

लोकरे ने बाद में अक्टूबर विधानसभा चुनाव में शिवसेना के टिकट पर मानखुर्द-शिवाजी नगर सीट से चुनाव लड़ा, लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अबू हासिम आजमी से 25,000 मतों के अंतर से हार गए.

भारत की सबसे धनी नगर निकाय है, जहां पर कुल 227 वार्ड हैं.

गौरतलब है कि नगर निकाय का यह उपचुनाव बीजेपी और शिवसेना का गठबंधन टूटने के बाद हुआ है और इस समय कांग्रेस, एनसीपी के सहयोग से राज्य में शिवसेना की सरकार है. इसके अलावा, बीएमसी में पहले से ही शिवसेना का कब्जा है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*