बीजेपी सांसद जाम्यांग ने भारत -चीन मामले में सीधा दे दी चीन को चेतावनी

तीन दिन के दौरे पर पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर पैंगोंग झील किनारे पहुंचे जाम्यांग सेरिंग नामग्याल ने भारत-चीन में तनाव पूर्ण स्थिति के बीच वहां के लोगो का हौसला बढ़ाया

लद्दाख के करीब भारत-चीन के मध्य सीमा को लेकर चल रहे बवाल पर लद्दाख से भाजपा सांसद जाम्यांग सेरिंग नामग्याल ने चीन को आड़े हाथ लेते हुए बहोत खरी-खरी सुनाते हुए कहा है कि हम कैसे भी हालातो में लड़ाई के समर्थन में नहीं हैं लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो फिर हम लद्दाखी पीछे नहीं हटेंगे हम ईंट का जवाब पत्थर से भी देना जानते है और जरुआत पड़ी तो हम कर के भी दिखा देंगे.सेना और चीन की पीएलए के बीच तनाव का केंद्र बने पैंगोंग झील से सटे गांवों में लोग सहमे हुए हैं।

पैंगोंग झील किनारे पहुंचे सांसद नामग्याल ने कहा कि लद्दाख के एक और पाकिस्तान है और दूसरी तरफ चीन। लद्दाखी लोग किसी तरह का लड़ई झगड़ा नहीं चाहते, लेकिन देश की गरिमा पर बात आई तो लद्दाखी किसी भी हद तक जा सकते है और किसी भी सूरत में देश का मस्तक झुकने नहीं देंगे। साथ ही सांसद ने तनातनी वाले स्थानों का दूरबीन से जायजा भी लिया.

उन्होंने कहा कि केंद्र के नेतृत्व पर लोगाें का बहोत भरोसा है। भारत की एक इंच भूमि भी नहीं जाने दी जाएगी। इस दौरान वहां के निवासियों की समस्याएं भी सुनी गईं और भरोसा दिलाया गया कि उनके साथ सब सही होगा उनके हितों को प्रभावित नहीं होने दिया जाएगा। गौरतलब है कि पैंगोंग झील से सटे कुल आठ गांवों के लोग फिंगर-4 क्षेत्र में दोनों सेनाओं में तनातनी के चलते सैन्य जमावड़ों को करीब से देख रहे हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*