BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की विपक्ष को चुनौती, CAA पर एक इंच पीछे नहीं हटेंगे, जानिए

जोधपुर. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जोधपुर से कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ कुप्रचार किया है. उन्होंने कहा कि विपक्ष देश काे गुमराह कर रहा, लेकिन सीएए पर सरकार एक इंच पीछे नहीं हटेगी चाहे सारा विपक्ष एकजुट हो जाए. भारतीय जनता पार्टी के जनजागरण अभियान में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने अपने सम्बोधन की शुरुआत मारवाड़ की वीर भूमि को नमन करते हुए की. उन्होंने कहा, मारवाड़ की भूमी दुश्मनों के सामने कभी नहीं झुकी. शाह ने मंच से कहा, नागरिकता संशोधित कानून के समर्थन में देश मे जनजागरण अभियान चलाया जा रहा है. दरअसल, वोटबैंक की राजनीति करने वाले ही विरोध कर रहे है. हम देश की जनता के सामने अपना पक्ष रख रहे हैं. विरोध करने वाली सभी पार्टियों को चुनौती देता हूं, कानून पढ़ा है तो कहीं भी चर्चा करके आ जाए, कानून में कही भी किसी की नागरिकता लेने का प्रावधान नहीं है, विरोध करने वाले दल गुमराह कर रहे.

CAA पर एक इंच पीछे नहीं हटेंगे 

शाह ने अपने संबोधन में कहा कि चाहे विपक्ष के सारे दल एकजुट हो जाएं लेकिन सीएए पर हम एक इंच पीछे नहीं हटेंगे. यह कानून किसी की नागरिकता लेने के लिए नहीं है यह प्रताड़ित शरणार्थियों को नागरिकता देने के लिए है. 

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*