आप के निशाने पर भाजपा: आतिशी बोलीं- ईडी वकील ने खुद कर दिया खुलासा

ईडी

दिल्ली मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने एक बार फिर प्रवर्तन निदेशालय और भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। ईडी नहीं बल्कि भाजपा पासवर्ड चाहती है।

दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीते दिन दिल्ली कोर्ट में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब से ये जांच शुरू हुई है तभी से शराब घोटाला शुरू हो गया। इस जांच के दो कारण हैं। पहला कारण आम आदमी पार्टी पर एक स्मोक स्क्रीन का निर्माण करना और दूसरा ईडी जबरन वसूली रैकेट चलाएं। जब सीएम जेल में नहीं थे, तब भी एलजी नहीं चाहते थे कि हमारी सरकार काम करे। बीते दिन दिल्ली हाईकोर्ट ने सीएम के इस्तीफे की मांग वाली याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ उससे पहले दिल्ली मंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता अतिशी ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि राउज एवेन्यू कोर्ट में जब कल अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर बहस चल रही थी तो ईडी वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल राजू ने अनजाने में ईडी के असली धेय को कोर्ट और दुनिया के सामने रख दिया।

उन्होंने कोर्ट में कहा कि हमें अरविंद केजरीवाल को कुछ दिन और हिरासत में रखने की जरूरत है क्योंकि उन्होंने हमें अपने फोन का पासवर्ड नहीं बताया है। यह वहीं ईडी है, जिसने कहा था कि शराब नीति के निर्माण और कार्यान्वयन के समय अरविंद केजरीवाल ने जिस फोन का इस्तेमाल किया था वह उन्हें नहीं मिला। यह ईडी नहीं बल्कि भाजपा पासवर्ड चाहती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*