दिल्ली में ब्लास्टः इजराइली दूतावास के पास मिली चिट्ठी, अभी तो ये टेलर है…

नई दिल्ली । दिल्ली में इजराइली दूतावास के पास शुक्रवार को ब्लास्ट मामले में सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दो संदिग्ध दिख रहे हैं। पुलिस के हाथ एक चिट्ठी भी लगी है, जो ब्लास्ट वाली जगह से मिली। चिट्ठी में ब्लास्ट को एक ट्रेलर बताया गया है। इजराइली राजदूत के नाम भेजी गई चिट्ठी में लिखा है कि यह तो ट्रेलर है।

सीसीटीवी फुटेज में क्या दिखा?
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इजराइली दूतावास के पास घटनास्थल का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, जिसमें दिखा कि दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक कैब ड्रॉप कर रही है। कैब ड्राइवर का पता लगा लिया गया है। दो लोगों के स्केच तैयार किए जा रहे हैं।

पत्र में विस्फोट को ट्रेलर बताया
विस्फोट स्थल से बरामद एक पत्र में विस्फोट को ट्रेलर बताया गया है। पत्र में ईरान के जनरल कासिम सोलेमानी और ईरान के शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मोहसिन फाखरीजादे को भी शहीद बताया गया है। दोनों की पिछले साल हत्या कर दी गई थी। तीन जनवरी को तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा आदेशित ड्रोन हवाई हमले में कासिम सोलेमानी बगदाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास मारा गया था।

तीन गाड़ियों के शीशे टूट गए थे
दिल्ली में शुक्रवार को एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर इजरायली दूतावास के नजदीक धमाका हो गया था। हालांकि, धमाका ज्यादा तेज नहीं थी। यहां खड़ी तीन गाड़ियों के शीशे भी टूट गए था। वहीं, विस्फोट के बाद देशभर के हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों और सरकारी इमारतों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं, इस हमले के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजरायल में अपने समकक्ष गबी अश्कनाजी से बात की।

एस जयशंकर ने बताया कि उन्होंने इजरायल के विदेश मंत्री गबी अश्कनाजी से बात की। उन्होंने कहा, भारत इस घटना को बेहद गंभीरता से लिया। उन्होंने इजरायली दूतावास के राजनयिकों को पूरी सुरक्षा का भरोसा दिया। जयशंकर ने कहा कि मामले की जांच चल रही है और दोषियों को पकड़ने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*