रोटीबैंक ने किया रक्तदान

मथुरा 15 अप्रैल। जनपद में जरूरतमंद गरीबों की भूख मिटाने के लिये कार्य कर रही संस्था रोटी बैंक मथुरा द्वारा आज रक्तदान-महादान में 50 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
टीम रोटी बैंक मथुरा के सभी सदस्यों की काफी समय से इच्छा रक्तदान करने की थी, इसलिये हमारे विगत सप्ताह भर रक्तदान-महादान के कार्यक्रम को लोगों के मध्य प्रचारित किया और रक्तदान के लिये उन्हें प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में आज दिनांक 15 अप्रैल रविवार को ‘रोटरी ब्लड बैंक’ में सभी अन्नमित्र सदस्यों व सहयोगियों ने रक्तदान किया। संस्थापक/जिला संयोजक इंजी. योगेश शर्मा ने समय-समय पर रक्तदान करने के फायदे को बताते हुये कहा कि रक्तदान करने से हमारे शरीर में खून साफ रहता है और नया खून तेजी से बनता है। रक्तदान करने से शरीर में कोई नुकसान नहीं होता और न ही कोई कमजोरी होती है। लोगों में अभी भी रक्तदान करने को लेकर एक डर व्याप्त है, जो कि गलत है। हम समय-समय पर लोगों को रक्तदान के लिये जागरुक करते रहेंगे।
आज के इस रक्तदान कार्यक्रम में रोटी बैंक मथुरा के संस्थापक/जिला संयोजक इंजी. योगेश शर्मा, सह-संयोजक हरीश बाली, वरिष्ठ सलाहकार नारायणदास लखवानी, एडवोकेट बृजमोहन वर्मा, लक्ष्मीनारायण वाष्र्णेय, यश मल्होत्रा, विक्की मंगलानी, आशुतोष पाराशर, राजेश शर्मा, एड. आशीष गोयल, शुभम खण्डेलवाल, सोहित सक्सैना, अजीत जैन, के. कुंवर मुकेश, प्रियेश अग्रवाल, भूपेन्द्र सिंह, दीपक अग्रवाल, नरेश सैनी, पंकज खण्डेलवाल, सूरज गुप्ता, संजय, विकास दत्त, रोहित,, सुनील शर्मा, अरुण कुमार आदि एवं महिला अन्नपूर्णा विंग से जिला संयोजक श्रीमती कनक शर्मा, प्रतिभा सिंह, निधि बाली, पुष्पा, राधा आदि ने रक्तदान कर इस कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी का धन्यवाद सह-संयोजक हरीश बाली द्वारा किया गया और बताया कि आज सायं 6 बजे रोटी बैंक मथुरा द्वारा 47वें सप्ताह में गरीब जरूरतमंदों को भोजन भी बांटा जायेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*