रक्तदान दिवस पर किया रक्तदान

 मॉं कैला चैरिटेबल ब्लड़ बैंक का भूतेश्वर तिराहे पर आयोजन
मथुरा। मॉं कैला चैरिटेबल ब्लड़ बैंक का भूतेश्वर तिराहे पर रक्तदान शिविर लगाए गए हैं। जिला अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह ने शिविर का शुभारंभ किया। इस अवसर पर  40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।  जीवन रूपी इस शरीर को चलाने के लिए हमे जिस रक्त की आवश्यकता पड़ती है उसे न तो इन्सान बना सकता है और न ही बना पाया है लेकिन यह सच है की किसी भी इन्सान के अंदर रक्त की कमी को दुसरे इन्सान के रक्त से पूरा किया जा सकता है

रक्त की इसी आवश्यकता की पूर्ति को समझते हुए विश्व स्वास्थ्य संघटन | World Health Organization (WHO) द्वारा साल के 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस | World Blood Donor Day घोषित किया गया जिसका मुख्य मकसद बीमार और दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के लिए जरूरत के रक्त | Blood को लोगो द्वारा दिए गये रक्तदान से पूरा किया जा सके और इस प्रकार लोगो को रक्त की कमी से होने वाली मौत से भी दूर किया जा सके| दूसरी तरफ स्ट्रेंजर फ्रेंड्स हैल्पिंग हैंडस सोसाइटी द्वारा फिर एक बार रक्तदान दिवस पर जिला अस्पताल की ब्लड बैंक को बहुत सुंदर सजाया गया। जिस के द्वारा हम समाज को रक्तदान के लिए जागरूक कर सकें। पीयूष बंसल ने कहा कि हर रक्तदाता को प्रोत्साहन के रूप में एक पौधा देकर पर्यावरण सुरक्षा का भी संदेश दिया। साथ ही ये भी बताया कि रक्तदान कोई गलत नहीं हैं बल्कि यह शरीर को स्वस्थ रखने मे बहुत सहयोगी हैं। आपके द्वारा किया हुआ रक्तदान कभी ना कभी तीन जिन्दगियों को जीवन देने के उपयोग में आता है। कार्यक्रम मे संस्था के अध्यक्ष जे. पी. बंसल द्वारा बताया गया कि हम इसे आज त्योहार के रूप में मना रहे।

कार्यक्रम मे संस्था से राजन गुप्ता, शिखा अग्रवाल, भारत अग्रवाल, अंकिता शर्मा , हरीश बाली विक्रम, नीरज,सतीश बंसल,राहुल,मौजूद रहे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*