बरसाना। ब्रज में राधाकृष्ण के जन्मोत्सव के बाद उनके द्वारा की लीलाओं में अनेकों प्रकार बाल लीला की गई थीं। उन्हीं लीला में से एक नौका विहार लीला का आयोजन कस्बे के प्रिया कुंड पर किया गया।
मंगलवार को कस्बे के सुदामा चौक स्थित सत्यनारायणजी मंदिर से शाम बैंड बाजों के साथ ठाकुरजी के विग्रह को डोला में विराजमान कर शोभायात्रा धूमधाम के साथ निकाली गई। शोभायात्रा का भक्तों ने रास्तों में जगह—जगह आरती उतार व पुष्प वर्षा करके स्वागत किया। शोभायात्रा के प्रिया कुंड पहुंचने पर प्रभु सत्यनारायण एवं देवी लक्ष्मी को श्री राधा कृष्ण स्वरूपों के साथ नौका विहार कराया गया। इस नजारे को देखने को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं का जन सैलाब प्रिया कुंड पर उमड़ पड़ा। भक्त राधा कृष्ण और प्रभु सत्यनारायण भगवान की जयजयकार कर रहे थे। वहीं बच्चों मनोरंजन को मेला क्षेत्र में खानपान की दुकानें व झूला आदि लगाए गए। नौका विहार लीला के बाद यहां से चाव शोभायात्रा राधारानी मंदिर तक निकाली गयी।
बाक्स—
दान लीला व दंगल कल
बरसाना। कस्बे में स्थित सांकरी खोर में बुधवार को सुबह दस बजे दान लीला आयोजन किया जाएगा । दोपहर को दो बजे से विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा।जिसमें देश के नामी पहलवानों के साथ महिला पहलवान भी शिरकत करेंगी। दंगल कमेटी के द्वारा आकर्षक इनाम दिया जाएगा।
Leave a Reply