छलनी हुआ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस का दिल, सोशल मीडिया पर जताया दुख
मुंबई। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद नापाक हरकत से परे देश में गुस्सा है। भारतीय जवानों की शहादत ने भारतीयों का दिल छलनी कर दिया है। मांग हो रही है कि अब वक्त आ गया है आतंकियो को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाए। 44 जवानों के शहीद होने के बाद पूरे देश में गम का माहौल है। साथ ही भयंकर गुस्सा भी हैं। हर तरफ एक ही गूंज है आतंकियों के घर में घुसकर फिर सर्जिकल स्ट्राइक की जाए।
गुरुवार शाम जैसे ही ये खबर आई की जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आत्मघाती हमला हुआ और उसमें कई भारतीय जवान शहीद हुए हैं। वैसे ही पूरे देश में गम का माहौल छाने लगा। शाम होते होते ये आंकड़ा 44 तक जा पहुंचा। दुख की घड़ी में बॉलीवुड सितारो ने भी शहीदों और उनके परिवारों के लिए शोक व्यक्त किया और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है।
Deeply saddened to hear the barbaric attack on our brave soldiers. My thoughts and prayers are with the families of the bravehearts.. #PulwamaAttack
— Juhi Chawla (@iam_juhi) February 15, 2019
गंभीर मुद्दों पर हमेशा बेबाकी से अपनी राय रखने वाले बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने इस आतंकी घटना में शहीद हुए जवानों के लिए दुख व्यक्त किया है।
What are these coward humans made of and where is the world heading?? SHOCKED and disgusted by the #Pulwama attack! My condolences and prayers to the families..May the injured #CRPFJawans recover soon!
— Kriti Sanon (@kritisanon) February 15, 2019
वहीं कृति सैनन ने भी आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की है। उन्होंने आतंकवादियों को कायर कहा है।
It is extremely painful to read about the attack on our brave #CRPF jawans in #Pulwama. My deepest condolences to the families and loved ones of our martyred soldiers.
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) February 14, 2019
अनुष्का शर्मा ने भी आतंक की कायरता को लताड़ा है। उन्होंने जवानों के परिवार वालों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। अनुष्का के पिता आर्मी अधिकारी रहे हैं और वो जानती हैं कि शहीद जवानों के परिवार वालों पर क्या बीत रही होगी।
बॉलीवुड एक्ट्रैस प्रियंका चोपड़ा ने भी पुलवामा में हुए आंतकी हमले पर शहीद जवानों के परिवारो को सांत्वना दी।
माधुरी दीक्षित भी CRPF जवानों पर हुए आतंकी हमले से दुखी हैं। उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि शब्दों से पीड़ित परिवारों का दर्द बयां नहीं किया जा सकता।
आलिया भट्ट ने भी आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
मायानगरी से लेकर पूरे देश में इस हमले के बाद रोष का माहौल है और अब हर किसी को इंतजार है उस दिन का जब हमारी सरकार इस कायराना हमले का बदला लेगी।
Leave a Reply