इस एक्ट्रेस ने ली पीएम मोदी के संबोधन पर चुटकी, कहा—एटीएम पर मारमारी….

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर पर राष्ट्र के नाम संदेश देने की अनाउंसमेंट की जिसके बाद हर कोई अलग अलग कयास लगाने लगे. सोशल मीडिया पर नोटबंदी जैसी अफवाहों ने जोर पकड लिया लेकिन जब सभी ने पीएम मोदी का संबोधन सुना तो देश गौरवमयी पलों को महसूस करने लगा. पीएम मोदी ने बताया कि हमारे देश के वैज्ञानिकों ने अन्तरिक्ष में एक सैटेलाईट को मार गिराया है.

लेकिन इन सभी बातों के बीच बॉलीवुड एक्ट्रेस गुल पनाग ने अपने ट्विटर अकाउंट पर चुटकी लेते हुए एक ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा- ‘सब ठीक ठाक है. राष्ट्र को संबोधित कर दिया गया है. एटीएम पर मारामारी नहीं. स्थानीय दुकान पर जाकर राशन जमा करने को लेकर घबराहट भी नहीं. हमने अपनी अंतरिक्ष संबंधी क्षमताओं में इजाफा किया है. दिन अच्छा रहा.’

बता दें 27 मार्च को दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर पीएम मोदी ने देश के नाम संबोधन शुरू किया और बताया कि उनके पास सुरक्षा से जुड़ी कौन सी घोषणाएं हैं. पीएम मोदी ने बताया कि कैसे भारत ने अंतरिक्ष पर अधिकार रखने वाले देशों में कैसे अपनी जगह बना ली है. उन्होंने बताया कि भारत के पास एंटी सैटेलाइट हथियार बनाने में सफलता हासिल की है. उन्होंने आगे कहा कि मिशन शक्ति जैसे लक्ष्य को पाना आसान नहीं था लेकिन लॉन्च करने के सिर्फ तीन मिनट में ही पूरा हो गया.


पीएम मोदी ने ये भी बताया कि स्पेस में किसी ऑब्जेक्ट को मार गिराने की क्षमता वाला भारत चौथा देश बन गया है. भारत के अलावा यह क्षमता अमेरिका, रूस और चीन के पास है. उन्होंने कहा कि भारत की सुरक्षा, आर्थिक विकास और तकनीकी बढ़त के लिए यह जरूरी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*