नई दिल्ली। बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के घर के बाहर सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने प्रदर्शनशुरू कर दिया है. इसको देखते हुए उनके घर के बाहर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. मीका सिंह की दोस्त और वक़ील फाल्गुनी ब्रह्म भट्ट का कहना है कि आज उनके घर के सामने आंदोलन करने वाली संस्था फर्जी है. ये वो संस्था नहीं है जिसने मीका के पाकिस्तान में गाने के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया था. फाल्गुनी बताती हैं, ‘फ़र्ज़ी संस्था आंदोलन कर रही है. ये सब प्रदर्शनकारी मीका सिंह को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं.’
मीका से पैसे वसूलने के फिराक में है फर्जी संस्था
वकील फाल्गुनी का कहना है, ‘फ़र्ज़ी संस्था पैसे वसूलने की फ़िराक़ में है. जबकि असली संस्था ने मीका की बात से समर्थन रखते हुए मीटिंग की बात कही है. जल्द ही मीका के साथ मीटिंग कर मामला सुलझाया जाएगा.’ हालांकि आज मीका के घर बाहर भारी प्रदर्शन हुआ. सामाचार एजेंसी एएनआई के द्वारा जारी किए गए ट्वीट में भारी संख्या में लोग गो बैक पाकिस्तान मीका सिंह की तख्ती लेकर प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं.
Mumbai: Members of All Indian Cine Workers Association (AICWA) protest against singer Mika Singh, for performing in Pakistan. pic.twitter.com/Adq1YGMyRP
— ANI (@ANI) August 19, 2019
मीका सिंह के घर की सुरक्षा बढ़ाई गई
गौरतलब है कि मीका सिंह अभी मुंबई से बाहर हैं. उनकी दोस्त से मिली जानकारी के अनुसार उनको लगातार धमकी आ रही हैं. फाल्गुनी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों को देखते हुए प्रशासन से बात कर हमने उनके घर पुलिस सुरक्षा बढ़ाई है.
I would like to sincerely thank Mr. BN Tiwari and #FWICE for being so understanding towards me and my sentiments. As I always have done, I will continue to do good for my society and the people of my Country. JaiHind ????????.. #Supportindiansingers #Banpaksitanisingers … pic.twitter.com/Zsj3uHi2uU
— King Mika Singh (@MikaSingh) August 18, 2019
फ़ेडरेशन ऑफ़ वेस्टर्न इंडिया सिने एंप्लाई के बीएन तिवारी का एक वीडियो मीका सिंह ने ट्वीट किया था. इसमें वो कहते सुने जा रहे हैं कि फेडरेशन मीका से बातचीत के लिए तैयार है. वह आगे बातचीत के बाद तय करेगा कि मीका को बैन करना है अथवा नहीं.
कल फेडरेशन के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे मीका सिंह
FWICE को मीका ने एक लेटर लिख इस प्रोटेस्ट और बैन को वापस लेने की बात कही है. अब बताया जा रहा है कि जल्द ही मीका सिंह और फेडरेशन एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर के मामले पर अपनी राय व्यक्त करेंगे. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद ही फेडरेशन अपना अगला कदम स्पष्ट करेगा.
लेकिन इसी बीच मीका के घर के बाहर प्रोटेस्ट शुरू हो गया है. मीका की दोस्त ने इसे फर्जी संस्था द्वारा प्रोटेस्ट करार दिया है.
Leave a Reply