मुंबई। डायरेक्टर-प्रोड्यूसर रोहित शेट्टी 48 साल के हो गए हैं। ये तो सभी जानते हैं कि रोहित ने एक शानदार डायरेक्टर है। उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। वे बॉक्स ऑफिस पर अब तक ऐसी 8 फिल्में दे चुके हैं, जिन्होंने 100 करोड़ के क्लब में शामिल होकर दिखाया है। इनमें शाहरुख खान की चेन्नई एक्सप्रेस, गोलमाल 3 और सिंबा जैसी फिल्मों का नाम शामिल है। अब रोहित की अक्षय कुमार के साथ वाली फिल्म सूर्यवंशी 30 अप्रैल को रिलीज हो रही है। लेकिन उनके बारे में यह बात कम ही लोग जानते हैं कि रोहित के पिता एमबी शेट्टी गुजरे जमाने की फिल्मों के विलेन रहे हैं। 70 के दशक की करीब हर फिल्म में उनकी मौजूदगी दर्शकों का रोमांच बढ़ा देती थी।
वहीं, बात रोहित की करें तो पिता के गुजरने के बाद बचपन सेही उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। वे कॉलेज की पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके। फैमिली को सपोर्ट करने के लिए उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी। मां ने रोहित और दो बहनों को बड़ा करने के लिए काफी स्ट्रगल किया।
रोहित ने एक इंटरव्यू में बताया था- जब मैंने काम शुरू किया तब घर चलाने के लिए पैसे कमाना चाहता था। कॉलेज छोड़ दिया, क्योंकि मैं जानता था कि किताबों और कपड़ों के लिए पैसे कहां से आएंगे। मुझे पता नहीं था कि ये सब कौन देगा। इसलिए मैंने काम करना शुरू कर दिया। मेरी पहली कमाई 35 रुपए थी।
रोहित की मां मधु फिल्मों में जूनियर आर्टिस्ट के तौर पर काम करती थीं। उनके दो भाई उदय शेट्टी और ह्रदय शेट्टी हैं। इसके अलावा उनकी 4 बहनें हैं। जब वे 14 साल के थे, तब उन्होंने डायरेक्टर बनने का फैसला कर लिया था। 17 साल की उम्र में उन्होंने डायरेक्टर कुकु कोहली के साथ अजय देवगन की फिल्म फूल और कांटे में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम किया। इसके बाद वो 13 साल तक असिस्टेंट डायरेक्टर का काम करते रहे।
Leave a Reply