बढ़ाया छात्र-छात्राओं का मनोबल

मथुरा। किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में  कोविड महामारी टीकाकरण अभियान अंतर्गत एनएसएस , एनसीसी एवं महाविद्यालय के छात्र- छात्राओं को मोबीलायीजर/ वेरिफाईयर बनने के लिए प्रशिक्षण दिया गया।

प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने छात्र- छात्राओं को मोबीलायीजर/ वेरिफाईयर बनाने कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।   कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के ओर से नोडल अधिकारी/ डिप्टी सीएमओ. डॉ. अनुज चौधरी, नोडल अधिकारी/ डिप्टी सी. एम. ओ. डॉ. गोपाल बाबू एवं प्रशिक्षक संग्राम सिंह ने प्रशिक्षण दिया।

किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. राजेश अग्रवाल, डॉ.अशोक कौशिक एवं लेफ्टिनेंट (डॉ) कपिल कौशिक ने छात्र- छात्राओं  का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर ज्योति शर्मा, दीप शर्मा, राहुल कुंतल, शालू, सपना , विनायक खंडेलवाल, सपना राजपूत, राघवेंद्र, शिवानी, टीकम सिंह, डॉली शर्मा तथा राम पचौरी आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*