
यूनिक समय, नई दिल्ली। साल 2026 की सबसे बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अपनी रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर हलचल मचा रही है। फिल्म के कालजयी गीत ‘संदेशे आते हैं’ के नए वर्जन ‘घर कब आओगे’ की जबरदस्त सफलता के बाद, मेकर्स ने आज फिल्म का तीसरा गाना ‘जाते हुए लम्हों’ रिलीज कर दिया है। यह गाना 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ के प्रतिष्ठित उदास गीत (Sad Song) का आधुनिक और रूहानी री-क्रिएटेड वर्जन है।
विशाल मिश्रा और रूप कुमार राठौड़ की जुगलबंदी
मेकर्स ने इस गाने में पुरानी यादों और नए जमाने के संगीत का बेहतरीन संगम पेश किया है। ‘जाते हुए लम्हों’ के इस नए वर्जन को मशहूर गायक विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है। गाने की खास बात यह है कि इसमें ओरिजिनल गाने के गायक रूप कुमार राठौड़ की आवाज को भी शामिल किया गया है, जो सीधे दर्शकों के दिल को छूती है।
जहाँ ओरिजिनल गाने को जावेद अख्तर ने लिखा था और अनु मलिक ने कंपोज किया था, वहीं इस री-क्रिएटेड वर्जन को मिथुन ने कंपोज किया है। मिथुन ने इससे पहले ‘घर कब आओगे’ को भी री-कम्पोज किया था, जिसे फैंस का भरपूर प्यार मिला।
फिल्म का तीसरा म्यूजिकल धमाका
‘जाते हुए लम्हों’ ‘बॉर्डर 2’ का तीसरा गाना है। फिल्म का पहला गाना, ‘घर कब आओगे’, पहले ही रिलीज़ हो चुका था और उसे बहुत पसंद किया गया था। दूसरा गाना, रोमांटिक ट्रैक ‘इश्क दा चेहरा’, भी बाद में रिलीज़ हुआ था। अब यह तीसरा गाना रिलीज़ हो गया है।
23 जनवरी को सिनेमाघरों में गूंजेगा शौर्य
अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में सनी देओल अपनी पुरानी गर्जना के साथ वापसी कर रहे हैं, जबकि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसे सितारे नई पीढ़ी के योद्धाओं के रूप में नजर आएंगे। फिल्म की महिला स्टार कास्ट में मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा प्रमुख भूमिकाओं में हैं। गणतंत्र दिवस के अवसर पर रिलीज हो रही यह फिल्म देशभक्ति के जज्बे को एक नए स्तर पर ले जाने के लिए तैयार है। फैंस को उम्मीद है कि यह सीक्वल भी पहली फिल्म की तरह ही इतिहास रचेगा।
नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Leave a Reply