BREAKING झारखंड नतीजे : BJP ने फिर मारी बाजी, EXIT POLL फेल

झारखंड, (समयधारा), BREAKING झारखंड रुझान/नतीजे : BJP ने फिर बाजी मारी, EXIT POLL फेल (9.00am) l   

झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम व रुझान आ रहे है l

शुरूआती रुझान में JMM+ ने शुरूआती में आगे चल रही है, बीजेपी भी पीछे नहीं है l

JMM+CON+RJD मिलकर बना सकते है सरकार, पर सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी बनकर उभरी है l अगर रुझानों की माने तो अन्य दल झारखंड की सत्ता में किंगमेकर की भूमिका निभा सकते है l झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए पांच चरणों में मतदान 30 नवंबर से 20 दिसंबर तक हुआ था। सभी सीटों के लिए ईवीएम में बंद वोटों की गिनती आज (सोमवार) को शुरू है।

सभी 24 जिला मुख्यालयों में गिनती सुबह 8 बजे से शुरू हुई थी l निर्वाचन आयोग ने सारे इंतजाम कर लिए हैं। पहला परिणाम सोमवार दोपहर 1 बजे आने की उम्मीद है। चुनाव प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और जेएमएम गठबंधन ने मतदाताओं को लुभाने की भरपूर कोशिश की। हालांकि एग्जिट पोल के अनुमान की मानें तो राज्य में त्रिशंकु विधानसभा के आसार नजर आ रहे हैं। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 5 जनवरी, 2020 को समाप्त हो रहा है।

इससे पहले, 

आज झारखंड में पांचवें और अंतिम दौर का चुनाव संपन्न हो गया l पांचवें और अंतिम चरण में जमकर वोटिंग हुई l पांचवें चरण में लगभग 69 फीसदी वोटिंग हुई l शुक्रवार को शाम में आखिरी फेज की वोटिंग संपन्न होने के साथ ही झारखंड राज्य की सभी 81 विधानसभा सीटों पर चुनावी प्रक्रिया पूरी हो गई। इस बार झारखंड में किसकी सरकार बनेगी, फिलहाल इसका पता 23 दिसंबर को चलेगा जब वोटों की गिनती होगी। लेकिन एग्जिट पोल (EXIT POLL)  के नतीजों से  मतदान संपन्न होने के बाद किसकी सरकार बनेगी संकेत मिल जाते है l हर बार एग्जिट पोल सही हो यह सच नहीं है l कई बार एग्जिट पोल गलत साबित हुए है l इस बार कौन सी पार्टी पर जनता अपना भरोसा जता सकती है। ऐसा माना जाता है कि एग्जिट पोल सीधे तौर पर नई सरकार को लेकर कुछ संकेत देते हैं।

जानियें  एग्जिट पोल के नतीजे : 

आज तक ने अपने एग्जिट पोल में झारखंड मुक्ति मौर्चा और कांग्रेस की सरकार बनाने का संकेत दिया है l

उन्होंने 37 प्रतिशत वोटों के साथ कांग्रेस-जेएमएम को 38-50 सीटों के बीच मिलने का अनुमान लगाया है l

वही बीजेपी को 34 फीसदी वोट प्रतिशत के साथ 22-32 सीटें मिलने का अनुमान दिखाया है l

वही जेवीएम को 2-4 सीटें वही आजसू को 3-05 सीटें मिलने का अनुमान बताया गया है l

वही अन्य दलों के खाते में 3-7 सीटें जाने का अनुमान बताया गया है l

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*