टूटे सारे रिकॉर्ड : 24 घंटे में मिले 2.34 लाख से ज्‍यादा कोरोना केस, 1341 मौतें

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर हर दिन बढ़ता जा रहा है। देश की हालत इतनी खराब है कि हर दिन कोरोना के आंकड़े नया रिकॉर्ड बना रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या एक करोड़ 45 लाख 26 हजार 609 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कारोना वायरस संक्रमण के 2,34,692 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 1341 लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक 1 करोड़ 26 लाख 71 हजार 220 लोग रिकवर हो चुके हैं, जबकि इस समय 16 लाख 79 हजार 740 एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे में हुई मौतों के बाद देश में मृतकों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख 75 हजार 649 हो गई है.

कोरोना वायरस संक्रमण के राज्यवार आंकड़े
महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोरोना वायरस के 63,729 नए मामले सामने आए, जो अभी तक एक दिन में सर्वाधिक मामले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 37 लाख से अधिक हो गई है, जबकि 398 और लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक कोविड-19 के 63,729 नए मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 37,03,584 हो गई है जबकि 398 और लोगों की मौत होने से संक्रमण से राज्य में अब तक 59,551 लोगों की मौत हो चुकी है. इससे पहले राज्य में 11 अप्रैल को सर्वाधिक 63,294 नए मामले सामने आए थे. उसके बाद 15 अप्रैल को राज्य में 61,695 मामले आए थे।

गुजरात में आए 8,920 नए कोरोना केस
गुजरात में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 8,920 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,84,688 तक पहुंच गए, जबकि संक्रमण के कारण आज रिकॉर्ड 94 मरीजों की मौत हो गई। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के मुताबिक एक दिन में सबसे अधिक 94 संक्रमित व्यक्तियों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 5,170 तक पहुंच गई।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के 6,910 नए मामले सामने आए
पश्चिम बंगाल में कोविड-19 संक्रमण के शुक्रवार को एक दिन में 6,910 नए मामले सामने आने के बाद मामलों की संख्या बढ़कर 6,43,795 पर पहुंच गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में इस महामारी से 26 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 10,506 हो गई। बुलेटिन के अनुसार कोलकाता में एक दिन में सबसे अधिक 1,844 नए मामले सामने आए और नौ और लोगों की मौत हुई।

दिल्‍ली में सामने आए 19,486 नए मामले
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के शुक्रवार को 19,486 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 141 और मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में एक दिन की संक्रमितों की यह अब तक सर्वाधिक संख्या है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले छह दिनों में राष्ट्रीय राजधानी में दैनिक मामलों का यह पांचवां रिकॉर्ड है. संक्रमण की दर गुरुवार के मुकाबले आज मामूली रूप से कम रही। शुक्रवार को संक्रमण की दर 19.69 प्रतिशत रही जबकि बृहस्पतिवार को यह 20.22 प्रतिशत थी. राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या अब 8,03,623 पर पहुंच गई है जबकि मृतकों की संख्या 11,793 है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*