BSNL यूजर्स को लगा झटका, 2 पॉपुलर रिचार्ज प्लान की वैलिडिटी में की कटौती

BSNL

यूनिक समय, नई दिल्ली। सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (BSNL) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। कंपनी ने अपने दो प्रमुख लॉन्ग टर्म प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स की वैलिडिटी में कटौती कर दी है। ये बदलाव उन यूजर्स के लिए निराशाजनक हो सकते हैं जो महंगे निजी टेलीकॉम प्लान्स से बचने के लिए बीएसएनएल का विकल्प चुनते थे।

बीएसएनएल ने ₹1499 और ₹2399 वाले दो पॉपुलर प्लान्स की वैलिडिटी में बदलाव किया है। पहले जहां ₹1499 का प्लान 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता था, अब इसमें सिर्फ 336 दिन की ही वैलिडिटी मिलेगी। वहीं, ₹2399 वाले प्लान की वैलिडिटी पहले 425 दिन थी, जिसे घटाकर अब 395 दिन कर दिया गया है।

कंपनी के इस कदम से लाखों यूजर्स प्रभावित होंगे, खासकर वे जो लंबी वैधता के साथ किफायती प्लान की तलाश में थे। बीएसएनएल ने पहले सस्ते और लॉन्ग टर्म प्लान्स के जरिए बड़ी संख्या में नए ग्राहक जोड़े थे, लेकिन अब इस बदलाव से ग्राहकों में नाराजगी देखने को मिल सकती है।

अगर आप BSNL का रिचार्ज कराने का सोच रहे हैं, तो इन नए बदलावों को ध्यान में रखकर ही फैसला लें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*