जानिए बजट: नए भारत के नए बजट में वित्त मंत्री ने दिल जीता

  • यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है-हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है

  • खुदरा व्यापारियों को पेंशन, साठ साल के लोगों को भी पेंशन

  • रिटर्न के लिए पेन कार्ड जरुरी नहीं, उद्योगों के लिए कई प्रस्ताव

  • पांच लाख रुपये की आमदनी वाले लोगों को टैक्स नहीं देना होगा

  • पीएम नरेंद्र मोदी ने बजट को देश को तरक्की देने वाला बताया

महेश वार्ष्णेय की रिपोर्ट
नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद भवन में तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वर्ष 2019-20 का बजट पेश किया। बजट पेश करने से पहले उन्होंने शायरना अंदाज में कहा..यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है-हवा की ओट लेकर भी चिराग जलता है। देश की पहली महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सुबह से सभी लोगों की निगाह थी। टीवी चैनलों पर एंकरों के साथ विशेषज्ञ भी कयास लगा रहे थे। बड़ी उम्मीद लगाए बैठे थे। घड़ी की सुइयों ने ठीक 11 बजने का संकेत दिया लोकसभा अध्यक्ष के आदेश पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पढ़ना शुरु कर दिया। वह अंग्रेजी में बोली, लेकिन टीवी चैनलों पर हिंदी में उनके भाषण का अनुवाद भी हो रहा था, जिससे आम लोग मोदी सरकार के  पार्ट-2 के पहले बजट को आसानी से मसझ सकें।


बजट के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट की सराहना की। विश्वास जाहिर किया कि यह बजट देश को तरक्की पर ले जाना वाला होगा। गांव और किसान को खुशहाल करने वाला होगा। वित्त मंत्री ने सभी वर्गों का ख्याल रखा है। वित्त मंत्री की ओर सभी की निगाह इन्कम टैक्स को लेकर था।

बजट के बीच में निर्मला सीतारमण ने इनकम टैक्स की बात की तो सभी की कान खड़े हो गए। कहा कि अब पांच लाख रुपये की आमदनी वाले को कोई टैक्स अदा करना नहीं पड़ेगा। आईटी रिटर्न की दाखिल करने के लिए पेन कार्ड की अनिवार्यता को खत्म कर दिया गया है। सिर्फ आधार कार्ड से रिटर्न दाखिल होगा। बिजनेस और रोजगार को प्रोत्साहन देने के लिए बजट में योजना तैयार की गई है। ई-वाहनों को बढ़ावा देने के लिए जीएसटी 12 की बजाय 5 प्रतिशत कर दी गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि 1,2,5,10 और 20 रुपये के नए सिक्के जल्द बाजार में आ जाएगे।

Budget 2019, Nirmala Sitharaman Union Budget Speech Live Updates; Income-tax slabs, Petrol-Diesel, Budget for taxpayers

पांच साल में टैक्स सुधार के लिए और उपाय किए जाएंगे। व्यापारियों का दिल जीतने के लिए वित्त मंत्री ने सदन में  खुदरा दुकानदारों को पेंशन दिए जाने की घोषणा की, यह पेंशन उन दुकानदारों को मिलेगी, जिनका टर्नओवर 1.5 करोड़ रुपये वार्षिक का होगा। उन्होंने 300 किमी. नई मेट्रो लाइन को मंजूरी दी गई है। बजट में जो बड़ी कही गई है, उनमें कहा गया कि सरकार का प्रदूषण मुक्त देश बनाने का लक्ष्य है। सभी उद्योगों को बडेÞ निवेश की जरुरत है। भारत रोजगार देने वाला देश बना हैै। भारत को उद्योगों को हब बनाने की कोशिश है। वित्त मंत्री ने कहा कि अब गांव-शहर का फर्क मिट रहा है। वर्तमान मेंंं दुनिया की सबसे बड़ी छठी अर्थव्यवस्था वाला भारत देश है। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लक्ष्य को पूरा करेंगे. उच्च शिक्षा के लिए 400 करोड़ रुपये का प्रस्ताव है। हर घर को जल और बिजली देने का भी संकल्प दोहराया गया है। देश भर के व्यापारियों ने नई वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से बड़ी उम्मीद जताई है। कहा कि देश में उद्योगों के लिए बनाई नई रणनीति रोजगार के रास्ते खोलेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*