
मथुरा। आज हुई बारिश ने भैंस बहोरा रोड की सड़क का नजारा बदल दिया। भैंस बहोरा रोड व्यवसायी समिति के अध्यक्ष श्रीभगवान चतुर्वेदी का इस क्षेत्र में दिन भर जल भराव होने से इलाके के व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। ओपन (खुला) नाला एवं नया नगला,सुदामापुरी के सामने जनसुविधा केन्द्र की ओपन गन्दगी का ओपन निकास होना है। भैस बहोरा रोड काफी दिनों तक कीचड़ (सिल्ट) भी नहीं उठ पायेगी जबकि वर्तमान में मेैन रोड होने के कारण बदहाली से व्यवसायी एवं स्थानीय नागरिक नरकीय जनजीवन जीने को मजबूर हैं। श्री चतुर्वेदी का कहना है कि तीन -तीन बार नगर आयुक्त के संज्ञान में लाया जा चुका है। फिर भी कोई सुनवाई नहीं हो पायी है।
Leave a Reply